संदला -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहिद भगत सिंह कि जयंती का आयोजन किया~~
दिपक सिंह राठौर संदला सलवा~~
संदला -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहिद भगत सिंह कि जयंती के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीद भगत सिंह के देश के प्रति बलिदान को याद करना ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विजय जाट द्वारा शहिद भगत सिंह के चित्र पर तिलक लगाकर ,माल्यार्पण एंव द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।इस अवसर पर जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख नंदराम कटारा ,योगेंद्र सिंह भाटी ,दिपक सिंह राठौर ,रंजित सिंह भाटी ,नगर मंत्री दिपक मेहरा ,संयोजक आर्यन वैष्णव ,विशाल भाटी ,राहुल राठौर ,धर्मप्रसार प्रमुख रामचंद्र निनामा ,दशरथ निनामा ,बबलु कटारा ,उमेश जाट एवं नागरिकगण उपस्थित रहै।
Home
धार
संदला -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहिद भगत सिंह कि जयंती का आयोजन किया~~
दिपक सिंह राठौर संदला सलवा~~
Post A Comment: