रिंगनोद~प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, पवन राठौर अध्यक्ष एवं सुनील माहेश्वरी सचिव मनोनीत ~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
रिंगनोद। गांव के नरसिंह मंदिर परिसर में आज प्रेस क्लब रिंगनोद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रेस क्लब के संरक्षक श्याम माहेश्वरी एवं पुर्व अध्यक्षा असलम खान की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिमसें सर्व सहमति से प्रेस क्लब रिंगनोद के अध्यक्ष पवन राठौर एवं सचिव सुनील माहेश्वरी को बनाया गया। वही पूर्व अध्यक्ष असलम खान के सफलतम कार्यकाल पर उन्हें बधाई दी गई। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्य अनुराग डोडिया,हरिश गर्ग सुनिल चण्डालिया योगेश गवरी, कमल सोलंकी, रमेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Home
धार
रिंगनोद~प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, पवन राठौर अध्यक्ष एवं सुनील माहेश्वरी सचिव मनोनीत ~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: