बाकानेर~शिकायत करने के बाद भी किसान की नहीं हुई सुनवाई ~~
बाकानेर सैयद रिजवान अली ~~
यूं तो पूरे मध्यप्रदेश में नकली खाद बीज माफिया सक्रिय है किंतु इंदौर संभाग में कुछ ज्यादा ही सक्रिय है एक और जहां इंदौर जिले के देपालपुर तहसील के ग्राम में बीज माफियाओं का आतंक है उसी तरह धार जिले के मनावर तहसील में भी बीज माफियाओं का आतंक है बीज कंपनियां कर रही है
अधिकारियों की आड़ में गोरख धंधा
किसान की सुनवाई का आलम यह है कि लिखित शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई अब तक बीज कंपनी और दुकानदार पर कृषि विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई
इंदौर जिले की देपालपुर तहसील मुख्यालय से 2 से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव बडोली होज के किसान हरि ओम पिता रामदेव के द्वारा निजी दुकान संकल्प स्टोर देपालपुर से सोयाबीन बीज बोने के लिए वरदान सीड्स जो की उज्जैन की निजी कंपनी है किसान द्वारा कंपनी का उत्पाद सोयाबीन बीज बोने के लिए
6500 रुपए पर कुंटल के हिसाब से खरीदा 2 क्विंटल 70 किलो बीज लिया गया खेत में बीज बोने और बाद में उगने के बाद फसल तैयार हुई तो उसमें 30 से 40% (OTB)मिक्स वैरायटी का बीज दिया गया वही इस संबंध में किसान द्वारा वरिष्ठ कृषि विभाग देपालपुर व तहसीलदार को लिखित में शिकायत की गई और कृषि विभाग द्वारा इस पर पंचनामा बनाते समय पाया गया कि खेत में अन्य वैरायटी का 30 से 35 परसेंट मिश्रण बीज किसानों को दिया गया है पर अब तक कृषि विभाग व बीज प्रमाणीकरण संस्था इंदौर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही किसान को क्षतिपूर्ति की भरपाई अब तक की गई है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कृषि विभाग किसान की सुनवाई में लेटलतीफी क्यो कर रहा है जबकि बीज कंपनी व दुकानदार को अब तक क्यों बचाया जा रहा है जब सब कुछ अधिकारियों के सामने स्पष्ट है तो सवाल तो बनता है वहीं इस मामले में भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव ने बताया कि किसानों के साथ यह पहला मामला नहीं है बीज कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी कर किसानो को खाली थैली बिल टेंग व फर्जी पंजीयन का मामला भी हमारे द्वारा सामने लाया गया था पर अब तक बीज प्रमाणीकरण संस्था इंदौर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ ही अमानक बीज का गोरखधंधा भी कई अधिकारियों की देखरेख में निजी कंपनियों द्वारा किया जा रहा है कृषि विभाग की तरफ से पंचनामा बनाकर स्पष्ट किया गया कि किसान हरिओम पिता रामदेव को 30 से 35% (OTB)बीज कंपनी व दुकानदार द्वारा दिया गया जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई कल ही की खबर है चांदेर गांव के कई किसानो को निजी बिज कंपनी वरदान सीड्स ने जो बीज किसानों को दिया गया जिसमें 40 से 50% OTB बिज मिक्स दिया गया है आखिर कृषि विभाग के अधिकारी कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे इंदौर संभाग के किसान नेताओं के साथ ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जाखड़ ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जाकिर कुरेशी सेवादल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पटेल ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अशफाक अली बबलू ब्लॉक कांग्रेस संगठन मंत्री फारुख नासिर खान ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलीम खान धार महू लोकसभा युवा कांग्रेस महासचिव मलखान सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री राज्यपाल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार की है
Post A Comment: