रिंगनोद~प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद को मिला शिशु रोग विशेषज्ञ का साथ ईन्तजार खत्म ग्रामिणो मै खुशी की लहर~~
प्रथम नियुक्ति के बाद ही विचार न्युज रिंगनोद द्वारा "अणी डाँक्टर को ईलाज घणो अच्छो" शिर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी~~
पदभार ग्रहण करते ही लगा मरीजो का तांता ~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
पुर्व मै रिंगनोद मै अपनी सेवाएँ देते हुए डाँ अनिल पाटिदार ने अपने अच्छै ईलाज से ग्रामिणो का दिल जित लिया था साथ ही बैरागी जी और समस्त स्टाफ का उपयोग करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र रिंगनोद की काया पलट दी थी उनके आने के बाद से जो लोग डाँक्टर नही होने या उचित ईलाज की तलाश मै बाहार जाने को मजबुर थे सभी सुबहा से ईन्तजार करते हुए दिखाई देते थे अपने विशेष प्रशिक्षण के कारण जब से डाँ पाटिदार गए एक सुनापन सा चिकित्सालय पर नजर आया ग्रामजनो द्वारा भी आपने आपने स्तर से उनको पुनः लाने का आग्रह जनप्रतिनिधियो से भी किया गया अब फिर वही चिकित्सक डाँ अनिल पाटिदार जो कि अब विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर शिशु रोग विशेषज्ञ के रुप मै प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र रिंगनोद मै गुरुवार से अपना पदभार ग्रहण कर सेवाएं ददेना प्रारंभ किया जिससे ग्रामजनो मै खुशी की लहर है और ईलाज के लिए बाहार भी नही जाना होगा वही खासकर शिशुओ को बाहार ईलाज के लिए ले जाना पढता था जो की अब नही करना होगा सरल सहज स्वभाव और अपने अच्छे ईलाज के लिए ख्यात डाँ अनिल पाटिदार जब शुरुआत मै पदस्त हुए थै तब भी विचार न्युज रिंगनोद द्वारा "अणी डाँक्टर को ईलाज घणो अच्छो" शिर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी उनके पदभार ग्रहण करते ही मरीजो का तांता लग गया वही शोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओ प्रेस क्लब रिंगनोद और चिकित्सालय स्टाँफ और कुछ नगर वासीयो द्वारा पुष्प वर्षा और पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया अस्पताल परासर मै शोशल डिस्टेन्सींग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है विचार न्युज और हमारे पाठको कि और से डाँ पाटिदार का पुनः स्वागत है
Home
धार
रिंगनोद~प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद को मिला शिशु रोग विशेषज्ञ का साथ ईन्तजार खत्म ग्रामिणो मै खुशी की लहर~~
प्रथम नियुक्ति के बाद ही विचार न्युज रिंगनोद द्वारा "अणी डाँक्टर को ईलाज घणो अच्छो" शिर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी~~
पदभार ग्रहण करते ही लगा मरीजो का तांता ~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Post A Comment: