सेंधवा ~महाराष्ट्र मुंबई की पुलिस अकबर ईरानी को करने आई गिरफ्तार महिलाओं ने किया थाने में हंगामा पुलिस बनी मूकदर्शक ~~



सेंधवा-महाराष्ट्र मुंबई की पुलिस द्वारा अकबर ईरानी को गिरफ्तार करने के बाद ईरानी समाज की महिलाओं का हंगामा शहर थाने को घेरा,मूक बधिरों की तरह देखती रही पुलिस,काफी देर से हंगामे करने वाली भीड़ को पुलिस ने किया थाने से बाहर
महाराष्ट्र पुलिस के पास इसके खिलाफ कोई ठोंस दस्तावेज के अभाव में ला एन्ड ऑर्डर की स्थिति निर्मित होते देख sdop सेंधवा ने भविष्य में यदि इस अकबर की पुलिस को पूछताछ के लिए जरूरत पड़ती है तो पुलिस को सहयोग करना पड़ेगा इस शर्त पर छुड़वाया

महाराष्ट्र के मुंबई से ठाणे सिटी से आई पुलिस ने नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर गवाडी के पास स्थित ढाबा संचालक अकबरी ईरानी को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए सेंधवा शहर से ले जाते वक्त यह पूरा मामला घटित हुआ


Share To:

Post A Comment: