बड़वानी~कॉलेज चलो अभियान से मिल रही है प्रवेश की जानकारी~~


बड़वानी /उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय पाटी द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियान’ प्राचार्य डॉ. परवेज मोहम्मद के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश से संबंधित जानकारी प्रदान करना, महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों और छात्र कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, विषय चयन में सहायता करना एवं प्रवेश से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। 
 अभियान के नोडल डॉ. मंशाराम बघेल ने जानकारी दी कि आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में ‘कॉलेज चलो अभियान’ के तहत विजिट किया गया है। इस दौरान विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गतिविधियों और अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. परवेज मोहम्मद ने महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी तकनीकि जानकारी प्रदान की और कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय बहुत सावधानी रखे और महाविद्यालय में आकर परामर्श अवश्य प्राप्त करे।

 
डॉ. बघेल ने बताया कि आगामी समय में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ ष्आओ जाने महाविद्यालयष् के तहत महाविद्यालय विजिट के लिए भी निमंत्रण दिया गया है। इस विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय का वास्तविक अनुभव देना और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में प्रेरित करना है। महाविद्यालय के डॉ. अनिल पाटीदार ने नई शिक्षा नीति 2020 और विषय चयन के बारे में विस्तार से समझाया । 
 प्रो दिनेश ब्राम्हणे ने महाविद्यालय की प्राथमिक जानकारी देते हुए शैक्षणिक - अशैक्षणिक स्टाफ तथा गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कॉलेज चलो अभियान न केवल छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसरों से अवगत करा रहा है, बल्कि उन्हें एक उचित मार्ग भी प्रदान कर रहा है, जिससे वे अपने भविष्य को संवार सकें।
Share To:

Post A Comment: