बड़वानी~कॅरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन मेले का आयोजन~~

अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कभी हार न मानें- असलम खान, प्राचार्य भवती~~


बड़वानी /समग्र शिक्षा अभियान, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में कॅरियर मेले का आयोजन किया गया। निर्धारित समय पर सुसज्जित कैरियर स्टालों के बीच फीता काटकर अतिथियों एवं विद्यालय के प्राचार्य ने करियर मेले का शुभारंभ किया
इस मेले में विषय विशेषज्ञ के रूप में भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय पाटी के प्रभारी प्राचार्य डॉ.परवेज मोहम्मद, स्वामी विवेकानंद कॅरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. मंशाराम बघेल और प्रो. दिनेश ब्राह्मणे उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था भवती के प्राचार्य असलम खान ने की। कॅरियर मार्गदर्शन पर प्राचार्य श्री असलम खान ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कॅरियर मार्गदर्शन का अर्थ है अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही रास्ता चुनना। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम अपने शिक्षकों, माता-पिता, और अन्य लोगों से सलाह लेते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक योजना बनाते हैं। मैं अपने सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कभी हार न मानें। विद्यालय के कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी शिक्षक शफीक शेख के अनुसार मेले में विषयवार स्टॉल लगाकर विषय शिक्षकों द्वारा अपने विषय से संबंधित उच्च शिक्षा के विकल्प एवं कॅरियर की संभावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया साथ ही व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित ट्रेड में कॅरियर की संभावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। शिक्षक शफीक शेख ने कहा कि यूनिसेफ द्वारा विकसित कॅरियर गाइडेंस पोर्टल पर कॅरियर के विकल्पों को बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है उन्होंने बच्चों से अपील की, कि कॅरियर गाइडेंस पोर्टल का विजिट अवश्य करें। 


स्टॉल की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्टॉल हेतु पूर्व तैयारी करते हुए विषय शिक्षकों ने बैनर तैयार किए थे जिसमें प्रदर्शित कॅरियर विकल्पों ने बच्चों को आकर्षित किया। स्टॉल क्रमांक 1 में कृषि के क्षेत्र में उपलब्ध अवसर का प्रदर्शन किया गया जिसके प्रभारी शिक्षक श्री महेश शिंदे एवं श्री मनोज चौहान ने विद्यार्थियों को बीएससी कृषि, बीएससी फॉरेस्ट्री व बीएससी उद्यानिकी में रोजगार के अवसर व प्रवेश की प्रक्रिया से अवगत कराया । स्टॉल क्रमांक 2 कला के क्षेत्र में उपलब्ध अवसर का प्रदर्शन करने हेतु स्थापित की गई जिसके प्रभारी शिक्षक श्री प्रमोद कुमार पटेल व श्री दशरथ वास्कले ने इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र व भूगोल के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया की एमपीपीएससी, यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कहां-कहां से की जा सकती है। स्टॉल क्रमांक 3 पर विद्यार्थियों ने विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध अवसर की तलाश की। स्टॉल के प्रभारी शिक्षक श्री अनीस खान ने विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के बाद नीट, एम.बी.बी.एस, दंत चिकित्सा, होम्योपैथी, आयुर्वेद व यूनानी कोर्सेज के बारे में जानकारी दी तथा बीएससी नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स के बारे में विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। स्टॉल क्रमांक 4 विद्यार्थियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही जिसमें विद्यार्थियों को विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानने का मौका मिला । स्टॉल की प्रभारी शिक्षिका सुश्री मेघा सोनी व नमिता राठौड़ ने बड़े ही सहज तरीके से विद्यार्थियों को जे.ई.ई जैसी प्रतियोगी परीक्षा के बारे में बताया। गणित, भौतिकी, बायोटेक, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कईं अवसरों की जानकारी पाकर विद्यार्थी बहुत उत्साहित दिखाई दिए। स्टॉल क्रमांक 5 पर स्वयं सेवी संस्था पहल जन सहयोग विकास संस्थान बड़वानी के स्टाल प्रभारी अमित शर्मा और शुभम चौधरी ने बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अशासकीय संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं में भी रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं। उनके लिए क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए इससे बच्चों को अवगत कराया गया । भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय पाटी के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर दिनेश ब्राह्मणे ने महाविद्यालय में उपस्थित संसाधनों और शैक्षणिक स्टाफ की क्वालिफिकेशन से बच्चों को अवगत कराया। डॉ. मंशाराम बघेल ने उच्च शिक्षा और महाविद्यालय स्तर पर मिलने वाली छात्रवृत्ति, निशुल्क किताबें और ग्रंथालय की सुविधाओं के बारे में बच्चों को बताया और प्रश्नों के जवाब दिए। 


महाविद्यालय पाटी के प्राचार्य डॉ. परवेज मोहम्मद ने बच्चों से कहा कि महाविद्यालय को असल महाविद्यालय वहां का स्टाफ और वहां के बच्चे बनाते हैं आप सभी खूब मेहनत करें, महाविद्यालय में प्रवेश और आगे रोजगार के अवसर के बारे में जो भी जानकारी आप चाहे आप हमसे संपर्क कर सकते हैं । डॉ. अनिल पाटीदार ने भी बच्चों के प्रश्नों के जवाब दिए और 12 वीं के बाद महाविद्यालय में संचालित कोर्स और रोजगार के अवसरों के बारे में बताया । नई शिक्षा नीति में महाविद्यालय में क्या-क्या परिवर्तन आए हैं इस पर भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। 
विद्यार्थियों ने पूछे सवाल 
कक्षा नवी की छात्रा कुमारी निकिता प्रजापत ने कहा कि वह पायलट बनना चाहती है इसके बारे में कौन सी योग्यताएं हासिल करना चाहिए? कौन-कौन से इंस्टिट्यूट भारत में संचालित है, इनमें पढ़ने की फीस क्या होती है? डॉक्टर पाटीदार ने नितिका के सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए पायलेट्स भर्ती के बारे में विस्तार से बताया।
कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी सिमरन ने विधि विषय में अवसर के बारे में प्रश्न पूछा। कक्षा दसवीं के छात्र शिवभानु वास्कले ने कक्षा ग्यारहवीं में विषय चयन कैसे किया जाए इसको लेकर सवाल पूछा इस पर विषय विशेषज्ञों ने शिवभानु की मदद की और अपनी रुचि और कक्षा दसवीं में अर्जित अंकों के आधार पर विषय लेने के बारे में सलाह दी।

कॅरियर मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग मेले में विद्यालय के सभी शिक्षकगण प्रमोद कुमार पटेल, दशरथ वास्कले, अनीस खान, गोपाल बघेल, महेश शिंदे, विजेंद्रसिंह, गोपाल नरगावे, राजीव निगम, श्रीमती श्रद्धा भट्ट, श्रीमती मंजुला सूर्यवंशी, श्रीमती सुशीला मुजाल्दे, श्रीमती दुर्गा मुझाल्दा, श्रीमती केशरी बघेल, सुश्री मेघा सोनी, सुश्री नमिता राठौड़, मनोज चौहान, कुमारी रविना नरगावे, मनीष जोशी, अनिल प्रजापत, दौलत सिंह कनासे आदि उपस्थित थे।
वरिष्ठ शिक्षक श्री दशरथ वास्कले ने सभी अतिथियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए। शिक्षक श्री राजीव निगम ने मैं अपने सभी शिक्षकों और अतिथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने आज के कार्यक्रम में भाग लिया और हमारे विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया।
Share To:

Post A Comment: