बड़वानी~जिला अस्पताल के नेत्र शिविर 103 मरीज़ आए~~
25 मरीजों का होगा लैंस प्रत्यारोपण~~
बड़वानी /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे ओर सिविल सर्जन डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल बड़वानी में लगे निःशुल्क नेत्र शिविर में 103 नेत्र मरीजों का परीक्षण किया गया और 25 मोतियाबिंद के मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु चोईथराम अस्पताल भेजा गया।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बड़वानी, आलीराजपुर , धार जिले के ढोलिया , जलगोन, अंजड, तलून, सौंदूल इत्यादि गांवों से लगभग 103 नेत्र मरीज़ अपना ईलाज कराने ज़िला अस्पताल में आयोजित नेत्र शिविर में आए। जिनका परीक्षण डॉ आशीष सेन और चोइथराम अस्पताल की डॉ युक्ता पटेल, डॉ नबील अहमद, नेत्र सहायक श्री अनिल राठौड़, श्री रवींद्र टेकाम ने किया। तथा राजाराम सोलंकी और सिस्टर लक्ष्मी बेगा ने ब्लड प्रेशर और शुगर की जॉच की।
लायन महेश जोशी ने कहा कि शिविर में आए सभी मरीजों को लायंस क्लब बड़वानी की ओर से निःशुल्क भोजन कराया गया। लायन जे आर कनखरे ने शिविर की व्यवस्था देखी। तथा अस्पताल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। आगामी नेत्र शिविर फरवरी में पुनः ज़िला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा।
Post A Comment: