बड़वानी~जिला मत्स्य विभाग के कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस की दबिश~~
जिला कार्यालय में सहायक संचालक मत्स्य उद्योग नारायण प्रसाद रायकवार को 5000 रु की रिश्वत लेने पर रंगे हाथों पकड़ा~~
बड़वानी
जिला मत्स्य विभाग के कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस की दबिश।
जिला कार्यालय में सहायक संचालक मत्स्य उद्योग नारायण प्रसाद रायकवार को 5000 रु की रिश्वत लेने पर रंगे हाथों पकड़ा।
हाईकोर्ट में स्टे का जवाब प्रस्तुत करने के एवज में फरियादी से 5 हजार की मांग की थी।
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही जारी।
*महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही*
*आवेदक-* श्री महेश दिलवारे पिता श्री फक्कन दिलवारें उम्र 43 वर्ष, व्यवसाय- मछली पालन निवासी कहार मोहल्ला राजपुर तहसील राजपुर जिला बडवानी
*आरोपी-* श्री नारायण प्रसाद रैकवार पिता श्री गौरीशकर रैकवार उम्र 55 वर्ष पद- सहायक सचालक, मत्स्योद्योग, जिला बड़वानी, मूल निवासी- ग्राम पोस्ट कोढी तहसील रघुराजनगर जिला सतना
*विवरण-* आवेदक, जनपद राजपुर जिला बड़वानी ग्राम जलगोन अंतर्गत सिंचाईं जलाशय जलक्षेत्र 85.780 हेक्टेयर को पट्टे पर लेकर समिति के माध्यम से मछली पालन का कार्य करता है। इसके द्वारा उक्त तालाब का पट्टा वर्ष 2013 में 10 वर्ष के लिये लिया गया था। उक्त पट्टे को रिन्यू करने आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसे त्रुटिपूर्ण होने से कलेक्टर जिला बडवानी द्वारा निरस्त कर दिया गया था। तत्पश्चात जनपद पंचायत राजपुर द्वारा पुनः विज्ञप्ति जारी की गई, जिस पर आदिवासी डूब प्रभावित मछया समूह जलगोन के अध्यक्ष श्री बधा द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर से स्थगन आदेश लिया गया। उक्त स्थगन आदेश का जवाब आरोपी श्री नारायण प्रसाद रैकवार द्वारा प्रस्तुत करने के एवज में आरोपी द्वारा आवेदक से रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहायक पुलिस अधीक्षक, विपुस्था लोकायुक्त इंदौर को की गई थी। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 01.01.2025 को ट्रेपदल का गठन किया गया एवं आरोपी को 5,000/- रू. की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ट्रेप किया गया। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है।
*ट्रेपदल सदस्य-* उपुअ श्री दिनेशचन्द्र पटेल, निरीक्षक श्री विक्रम चौहान, निरीक्षक श्रीमती रेनू अग्रवाल, आरक्षक श्री विजय कुमार आरक्षक श्री पवन पटोरिया, आरक्षक सतीश यादव, आरक्षक आशीष गुर्जर, आरक्षक कृष्णा अहिरवार।
Post A Comment: