बड़वानी~शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम भवति में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन~~
बड़वानी /शासकीय उमावि भवती के 32वें वार्षिकोत्सव में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। संस्था की बालिकाओं ने फूलों की थाल एवं कलश के साथ अतिथियों का मंच पर ससम्मान उपस्थिति कराई। विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सरपंच बाघसिंह मंडलोई, जनपद प्रतिनिधि सीताराम अवास्या एवं रोटरी क्लब के सचिव श्री ललित जैन के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ मां शारदे के पूजन अर्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम के संचालक मनीष जोशी द्वारा अतिथि परिचय के दौरान श्री ललित जैन का परिचय कराते हुए संस्था की वर्ष 2012 की गतिविधि पुस्तिका में श्री जैन द्वारा भेजे शुभकामना संदेश का उल्लेख किया। ।इस अवसर पर श्री जैन बहुत उत्साहित हुए। उन्होंने भवति विद्यालय को हायर सेकेंडरी उन्नयन हेतु 2012 में ग्रामीणो के साथ मिलकर आंदोलन के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को किये गए पत्राचार द्ववारा किए प्रयासों को साझा किया तथा बच्चों को संबोधित कर अपने माता पिता तथा गुरुजनों का आदर्श बनने का निवेदन किया। प्राचार्य श्री असलम खान ने श्री जैन को उनके किए कार्यों हेतु धन्यवाद दिया और विद्यालय हित में सतत मार्गदर्शन की अपेक्षा की। प्राचार्य ने अतिथियों को संस्था की उपलब्धियां बताई एवं संस्था में हुए पर्यावरण विकास हेतु हुए पौधारोपण कार्य के बारे में बताया। उन्होंने संस्था में बाउंड्रीवाल एवं ट्री गार्ड की आवश्यकता का उल्लेख भी किया। वार्षिकोत्सव में कक्षा 1 से 12 तक कुल 56 विद्यार्थियों में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। लोकनृत्य,देशभक्तिगीत एवं प्रेरणा गीतों पर हुए नृत्य पर बच्चे झूमते दिखाई दिए। संस्था प्राचार्य असलम खान,संस्था के परामर्शदाता दशरथ वास्कले एवं अतिथियों द्वारा विगत दिवस आयोजित बौद्धिक प्रश्नमंच के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। अतिथियों के आगमन को यादगार बनाते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह दिए गए । शिक्षक महेश मालवीय द्वारा अतिथियों को श्रीमद्भगवद्गीता की प्रतियां भी भेंट की गई। अतिथियों ने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि विद्यालय को उनका सहयोग मिलता रहेगा।
Post A Comment: