बड़वानी~ पुलिस नें 7,30,000 रुपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जप्त, आरोपी गिरफ्तार~~
*थाना राजपुर पुलिस ने ग्राम बुदरा से आरोपी चतरसिंग अहिरवाल द्वारा अपने खेत में अवैध रुप से लगाये गये कुल 340 गांजे के पौधे किमती 7,30,000 रुपये के जप्त कर आरोपी चतरसिगं को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*पुलिस कप्तान बड़वानी श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देश में थाना राजपुर पुलिस को अवैध गांजे की खेती में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता, कब्जे से कुल 340 गांजे के पौधे (कीमत लगभग 7,30,000 रुपये) के जप्त*
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसी के क्रम में, आज दिनांक 22.12.2024 को थाना राजपुर टी.आई. श्री विक्रमसिंह बामनिया ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय अवैध मादक पदार्थ गांजे की पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की चतरसिंग पिता तेरसिंग भीलाला निवासी ग्राम बुदरा का अपने स्वयं के खेत में लगी मिर्ची, अरण्डी की फसल में भारी मात्रा में अवैध रुप से गांजे के पोधे उंगाये हुये है। जो राजपुर पुलिस टीम तत्काल ग्राम बुदरा चतरसिंग भीलाला के खेत में पड़ाई पर पहचीं जहां पर एक मिर्ची व अरण्डी लगे खेत में एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसका नाम पता पुछते अपना नाम चतरसिंग पिता तैरसिंग अहिरवार जाति भीलाला उम्र 50 साल निवासी ग्राम बुदरा मिट्ठु फल्या का होना बताया व उक्त खेत स्वयं का होना बताया। बाद पुलिस टीम द्वारा चतरसिंग के समक्ष उसके खेत में मिर्ची, अरण्डी की फसल को चैक करते मिर्ची व अरण्डी के पौधे के बिच में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजे के छोटे - बड़े कुल 340 पौधे मिले। अवैध मादक पदार्थ गांजे के 340 पौधे उखाड़कर मापतोल करते कुल 73 किलोग्राम किमती 7,30,000 रुपये के होना पाये गये जो जप्त कर आरोपी चतरसिंग पिता तेरसिंग भीलाला को मोके पर गिरफ्तार किया गया बाद मय जप्तशुदा गांजे के पोधों के थाना आये आरोपी चतरसिंग भीलाला का कृत्य अपराध क्रमांक 622/2024 धारा 8/20(b) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चतरसिंग पिता तेरसिंग अहिरवार जाति भीलाला उम्र 50 साल निवासी ग्राम बुदरा मिट्ठु फल्या को न्यायालय राजपुर पैश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आऱोपी का जेल वारंट बनाने से आरोपी को केन्द्रीय जेल बड़वानी दाखिल किया गया।
Post A Comment: