बड़वानी~ पुलिस की प्रभावी “कॉम्बिंग गश्त” 59 फरार अपराधियों को पकड़ा~~
पुलिस कप्तान सहित समस्त आला अधिकारियों ने 300 पुलिसकर्मियों के साथ सम्भाला मोर्चा~~
आदतन अपराधियों के घरों पर दी देर रात्रि औचक दस्तक समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को किया गया देर रात्रि चेक~~
दिनांक – 21.12.2024 की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुरे जिले में एक साथ 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी देर रात उतरे सड़को पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कॉम्बिंग गश्त में रहे मौजूद। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ कर कॉम्बिंग गश्त के लिये रवाना किया।
बड़वानी पुलिस ने जिले में एक व्यापक और प्रभावी "कॉम्बिंग गश्त" का आयोजन किया, जिसे पुलिस कप्तान जगदीश डावर के नेतृत्व में चलाया गया। इस गश्त में जिले के सभी थाना क्षेत्रों के 300 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। देर रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक की गई इस कार्यवाही में, पुलिस ने 59 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें 18 स्थायी फरारी वारंटी और 41 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़ा।
गश्त के दौरान, पुलिस ने विभिन्न अपराधों में फरार अपराधियों, लिस्टेड गुण्डों, निगरानी बदमाशों और संपत्ति संबंधी अपराधों में जेल से जमानत पर रिहा हुए बदमाशों की चेकिंग की। कुल 145 लिस्टेड गुण्डों, 74 निगरानी बदमाशों, 34 संपत्ति संबंधी अपराधियों, 28 जेल से रिहा व 13 जिला बदर कुल 291 बदमाशों को चेक किया गया l कॉम्बिंग गस्त के दौरान एक फरार ईनामी बदमाश को भी पकड़ा l
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया और 119 लीटर अवैध शराब जप्त की, जिसकी कीमत 9510 रुपये है l
Post A Comment: