बड़वानी~अहीर यादव समाज ने मेघावी छात्र - छात्राओं का किया सम्मान~~


बड़वानी / बड़वानी जिले के अहीर यादव समाज द्वारा जिला स्तरीय समाज के मेघावी छात्र - छात्राओं का किया सम्मान समाहो दिनांक 25/12/2024 को किया गया, जिसमे कक्षा 12 वीं के 46 और कक्षा 10 वीं के 45 छात्र छात्राये 70% से अधिक अंक प्राप्त करने पर समाज द्वारा सील्ड, प्रोत्साहन प्रमाण पत्र एवं बेच देकर प्रोत्साहित किया। साथ 15 से अधिक शासकीय सेवा में नवीन पदस्थ समाजजनों का भी स्वागत कर प्रोत्साहित किया गया।

उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अथिति के रूप में विश्व विद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉक्टर एस एन यादव साहब, विशेष अतिथि डॉक्टर ओम प्रकास यादव जी, तुलसीराम जी यादव अनिल पाटीदार जी, रत्नेश पहाड़ियाजी उपस्थित होकर मंचासीन रहे।

उक्त कार्यक्रम में सेकड़ों की संख्या में समाज के महिला -पुरुष एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: