बड़वानी का खिलाड़ी करेंगा नेशनल मे मध्य प्रदेश हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व~~


बड़वानी /हॉकी कोच मुकेश राठौर ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68 वी राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता (अंडर14 बालक) 2 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक भोपाल मप्र में आयोजित होना है । जिसमें पीएम श्री हाई सेकेंडरी स्कूल क्र.2 खेल परिसर बड़वानी का छात्र खिलाड़ी अजय मेहता मध्य प्रदेश हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगा । अजय 26 दिसंबर से आयोजित प्रीनेशनल कोचिंग कैंप जो कि भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा में भाग लेकर मध्य प्रदेश हॉकी टीम का हिस्सा बनेंगा। अजय का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है । इस उपलब्धि पर प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शक्ति सिंह चौहान प्राचार्य इकबाल आदिल क्रीड़ा प्रभारी मुकेश मालवीय जिला हॉकी संघ के संरक्षक डॉ. ओ.पी.खंडेलवाल अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल,उपाध्यक्ष प्रवीण पांडे,राजेंद्र भावसार,अजय कानूनगो, रामजय चौहान,भावेश मालवीय, पिंकी दावदे, मोनिका राठौड़, एवं समस्त हॉकी प्रेमियों मने हर्ष व्यक्त किया।
Share To:

Post A Comment: