बड़वानी~कर्मचारी सुरक्षा को लेकर महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री महोदय के नाम नायब तहसीलदार मेम को सौंपा ज्ञापन~~


आज दिनांक 18/12/2024 को NMOPS जिला बड़वानी के पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी की जीवन सुरक्षा व सम्मान रक्षा एवं आम जनों व छात्रों पर अनुशासन नियंत्रण कानून को प्रभावी बनाने तथा न्यायिक जांच करने एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कठोर नियम बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।


जिलाध्यक्ष शैलेंद्र जाधव ने बताया कि श्री सुरेन्द्र कुमार सक्सेना शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धमौरा,वि.ख. ईशानगर जिला - छतरपुर म.प्र. को कक्षा 12वीं के छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
इस हृदय विदारक घटना से भय, चिंता,असुरक्षा से शिक्षा जगत भयाक्रांत हो गया है।
जिला प्रभारी यशवंतसिंह चौहान ने बताया कि भारतीय संस्कृति में गुरू शिष्य परम्परा का बड़ा महत्व है, शिक्षा की प्रगति के लिए शिक्षा, शिक्षार्थी,शिक्षालय, एवं शिक्षक का सर्वांगीण विकास आवश्यक है
जिला प्रभारी यशवन्तसिंह चौहान ने बताया कि भारतीय संस्कृति में गुरू शिष्य परम्परा का बड़ा महत्व है, शिक्षा की प्रगति के लिए शिक्षा, शिक्षार्थी,शिक्षालय, एवं शिक्षक का सर्वांगीण विकास आवश्यक है,इन चारों स्तंभों को संरक्षण, संवर्धन, सुरक्षित रखना अतिआवश्यक है।


एक राष्ट्र,एक शिक्षा,एक विधार्थी,की योजना से ही राष्ट्र निर्माण संभव है।
शिक्षकों का छात्रों के ऊपर पूर्ण नियंत्रण का अधिकार देते हुए, अनुशासन की परिधि में शिक्षा परिसर एवं शिक्षक परिवार की सुरक्षा व सम्मान की रक्षा के लिए प्रभावी कानून बनाकर लागू किये जायें।
शासकीय संस्थानों की सुरक्षा एवं शासकीय कार्यो को संपादन के दौरान आम जनों,जनप्रतिनिधियों सभी के लिए विशेष कानून बनाया जायें।
जिससे शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी निर्भर होकर अपने दायित्वों का निष्पादन कर सकें, तथा परिवार भी सुरक्षित हो सकें।
बड़वानी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश बच्चन ने बताया कि श्री सुरेन्द्र कुमार सक्सेना प्राचार्य, छतरपुर गोली कांड की न्यायिक जांच की जायें, इस घटना की न्यायिक संपादन व्यवस्था मध्यप्रदेश में नज़ीर बनें।
शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी की जीवनी की सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा व परिवार को भयमुक्त वातावरण प्रशासनिक स्तर पर निर्मित किया जायें। ज्ञापन के समय अंबाराम वास्कले, आशीष मंडलोई, दयाराम बघेल, अभिनन्दन भावसार, दिनेश यादव के साथ NMOPS जिले की टीम के सदस्य उपस्थि रहे।
Share To:

Post A Comment: