बड़वानी /खेतिया~जिस प्रकार मां हमको पाल-पोस-कर बढा करती है उसी प्रकार एक पेड़ को लगाये और बढा करे- विधायक श्याम बर्डे~~


खेतिया,,, नगर परिषद खेतिया ने महात्मा गांधी जी की जयंती और भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के समापन के अवसर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया, कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। जिसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री श्याम जी बर्डे और नगर अध्यक्ष श्री दशरथ आनंदा जी निकुम,नेपार्षदों व गणमान्य की उपस्थिति में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत नगर परिषद ने वेस्ट टू आर्ट के माध्यम से निर्मित पोधे (गमले) दे कर सम्मानित किया। विधायक श्री बर्डे ने इस पहल की सराहना करते हुए लोगों ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद करेगा। ओर लोगो से कहा हमे भी अपने घरों से। निकलने वाली वेस्ट चीजों का पुन: उपयोग करना चाहिए" "स्वच्छता हमारे समाज की बुनियाद है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम करना चाहिए।" इस अवसर पर श्री बर्डे ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्र, विद्यालय के छात्र छात्राओं,को विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को और नगर पत्रकार संघ , प्रायवेट डॉक्टर


एसोशियन,विधालयों, योगा ग्रुप को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम पूर्णत: जीरो वेस्ट आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईश्वर महाले ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी तथा सचिन चौहान और विनोद बाबा ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर 
 भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश जी राजपूत,उपाध्यक्ष चेतन संचेती, पार्षद सचिन पटेल,देवा सोनिस, अंकलेश अशिले, पार्षद प्रतिनिधि बंटी बोरसे,नवीन मोरे,राकेश चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ कौशिक पटेल,श्याम


हरसोला, साहेबराव चौधरी,विनोद बाबा जैन, गोविंदा वामन चौधरी, सचिन चौहान, रामचंद्र सोनिस, पवन शर्मा, श्रीचंद भाई,कमलेश जैन,अतुल निकुम, मनोहर महाले सहित वरिष्ठ जनों के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईश्वर महाले,उपयंत्री जयपाल जमरे सहित नगर परिषद के कर्मचारी विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों और विद्यालयों छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओ तथा सफाई मित्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता प्रभारी अशोक शिन्दे द्वारा किया गया।
खेतिया से राजेश नाहर

Share To:

Post A Comment: