बड़वानी~जिला न्यायालय में महात्मा गांधी जी को किये श्रद्धा सुमन अर्पित~~
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायाधीशगणों के साथ किया गांधीजी को नमन~~
बड़वानी /महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। आज स्वच्छता के संदेश को पूरा करते हुए स्वच्छता देश वासियों की आदत एवं स्वभाव बन चुकी है। हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए क्योकि स्वच्छता से ही गंदगी एवं बीमारियां हमसे दूर रहती है।
उक्त बाते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार जैन ने जिला न्यायालय परिसर बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी जी की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही। इस दौरान उन्होने दीप प्रज्वलित कर समस्त न्यायाधीशगणो, अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन कर्मचारियों के साथ गांधीजी को नमन किया।
जिला न्यायालय परिसर में हुई साफ-सफाई
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में बुधवार को पुनः जिला न्यायालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान पेड़ों की कटाई-छंटाई सहित न्यायालय परिसर को साफ एवं स्वच्छ किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पूरे परिसर में घूम-घूमकर अपने समक्ष साफ-सफाई नगर पालिका के कर्मचारियों एवं न्यायालयीन कर्मचारियों के माध्यम से करवाई।
इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी श्री महेंद्र कुमार जैन, विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) श्री रईस खान, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री मानवेंद्र पवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कन्नौजे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री विनय जैन, श्रीमती पूजा विजयवर्गीय जैन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मुकाती, लीगल हेण्ड चीफ डिफेंस श्री हेमेन्द्र कुमरावत, जिला अभियोजक श्री दीपक चौहान सहित अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
Post A Comment: