बड़वानी~गायत्री परिवार द्वारा मद्य निषेध सप्ताह के तहत की जायेगी गतिविधियां~~


बड़वानी /अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मद्य एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं, छात्र, छात्राओं व जनसामान्य में बढ़ती हुई तम्बाकू, धूम्रपान सेवन की प्रवृत्ति को रोकना तथा इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना है, ताकि युवाओं, जनसामान्य को कैंसर, टीबी, हृदयघात आदि बीमारियों से बचाया जा सके। 
 विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों से भी अपेक्षा की है कि वे इस अवसर पर तम्बाकू एवं धू्रमपान के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम जैसे- वाद-विवाद, निबंध-लेखन, प्रश्नमंच, चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिताएं, नाटक, गीत, नृत्य आदि आयोजित करें। जिससे युवा, आमजन इसके दुष्परिणामों को जान सकें। साथ ही तम्बाकू शराब के दुष्यपरिणाम को भी उपस्थित लोगों को विश्व मध निषेध दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई जाएगी। 
 अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक लखन विश्वकर्मा ने यह बताया की व्यसन मुक्त भारत बनाने का एक सार्थक प्रयास करते हुए गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा पूरे भारत में विगत कई वर्षों से यह अभियान चलाया जा रहा है जिसका परिणाम यह हो रहा है कि कई ऐसे युवक जो नशे में फंस करके अपनी जिंदगी या खराब कर रहे थे। वे गायत्री परिवार के साथ जुड़कर के नशा छोड़कर के अपनी जिंदगी सवार लिए । जिले की सभी तहसील मिलकर अपनी अपनी तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
Share To:

Post A Comment: