भोपाल~मयंक साधु बने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश संयोजक डिजिटल मीडिया विभाग ~~
भोपाल सैयद रिजवान अली~~
पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस के द्वारा अनुमोदन उपरांत संगठन के डिजिटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा संगठन के प्रचार प्रसार के उद्देश्य के अनुपालन में आगामी आदेश तक के लिए निम्न पदों पर पदाधिकारी की घोषणा की जिसमें पत्रकार मयंक साधु को मध्य प्रदेश का प्रदेश संयोजक डिजिटल मीडिया विभाग में मनोनीत किया गया ! इसी के साथ अविसेक पाल को का कोलकाता पश्चिम बंगाल के प्रदेश संयोजक डिजिटल मीडिया विभाग बनाया गया श्रीमती भारती माखीजानी गांधीधाम को प्रदेश संयोजक गुजरात इकाई डिजिटल मीडिया विभाग मोहम्मद इन्केसार को प्रदेश संयोजक तेलंगाना डिजिटल मीडिया विभाग अर्पित दससानी को प्रदेश संयोजक दिल्ली इकाई डिजिटल मीडिया विभाग और संजय मिश्रा मुंबई को प्रदेश संयोजक महाराष्ट्र इकाई डिजिटल मीडिया विभाग के पद पर मनोनीत किया गया सभी पत्रकारों ने शुभकामनाएं प्रेषित की !
Post A Comment: