बड़वानी /खेतिया~त्रिनेत्रम” आँपरेशन के तहत कस्बा खेतिया में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के संबंध हुई बैठक जन सहयोग से जल्द लगेंगे कैमरे~~
खेतिया,,,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्र कनेश द्वारा “त्रिनेत्रम” आँपरेशन के तहत कस्बा खेतिया के जिनिंग काँटन एसोसियन, सराफा एसोसियन, व्यापारीगण, पट्रोल पम्प मालिक को कस्बा खेतिया में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के संबंध में चर्चा की गई।
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: