बड़वानी/ लोनसरा में अवैध गोवंश परिवहन को बजरंग दल ने पकड़ा,टीआई सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची~~


बड़वानी/ग्राम लोनसरा में बजरंग दल गोरक्षक हर्ष चितावले ने रविवार रात 10.30 बजे बताया ग्राम लोनसरा की और तेज रफ्तार पिकअप वाहन आ रहा था वही गांव में एक रिक्शा पलटने पर पिकअप वाहन रुका जिसमे बैठा चालक उतरकर फरार हो गया वाहन चेक करने पर उसमे अवैध गोवंश भरा हुआ था वही पिकअप का पीछा करते कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची और पिकअप वाहन जब्त कर 12 गोवंशो को गौशाला पहुंचाया गया। इस दौरान मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही। वही रविवार रात 11.30 बजे कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है अवैध गोवंश परिवहन की सूचना मुखबिर से मिलने पर छोटी कसरावद नर्मदा पुल पर टीम की घेराबंदी की गई थी लेकिन पिकअप वाहन वहा से निकल गया जिसके पीछा करते पुलिस जवान भी ग्राम लोनसरा पहुंचे। पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 11 जी 2044 को जब्त कर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
Share To:

Post A Comment: