बड़वानी~बंजारी में स्कूल बस ने 3 वर्षीय बालक को मारी टक्कर हुई मौत~~



बड़वानी/जिले के ग्राम बंजारी में स्कूल बस ने 3 वर्षीय बालक को मारी टक्कर हुई मौत,बड़वानी लाने पर पुलिस ने शव का करवाया पीएम 
जिला अस्पताल पुलिस चौकी से सोमवार दोपहर 1.30 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में निजी स्कूल निमाड़ एकेडमी बस क्रमांक एमपी 46 पी 0364 ने 3 वर्षीय मासूम ऋषभ पिता अंकित को टक्कर मार दी। परिजन मासूम को राजपुर अस्पताल ले गए जहा से उसे बड़वानी जिला अस्पताल भेजा गया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।
Share To:

Post A Comment: