बड़वानी~विभिन्न नृत्य शैलियों के माध्यम से दिया मतदान का संदेश~
बड़वानी /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग के निर्देशन में स्वीप की गतिविधि के अंतर्गत विधानसभा सेंधवा किला परिसर में स्थित गार्डन में भारत निर्वाचन आयोग के गीत मैं भारत हूं, भारत है मुझमें पर विभिन्न नृत्य शैलियों के माध्यम से युवा एवं बच्चो द्वारा नृत्य कर मतदान करने दिया गया।
इस दौरान कथत्क, बंगाली, लावणी, गरबा, घूमर, ओडिसी, भांगड़ा, कश्मीरी, मणिपुरी नृत्य के माध्यम से युवतियों एवं बच्चो के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति देकर जिले वासियों से 13 मई को होने वाले मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।
Post A Comment: