बड़वानी~जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूल खुलेंगे सुबह 7.30 बजे~~




बड़वानी /जिला अंतर्गत ग्रीष्मकाल में तापमान अधिक होने एवं लू की संम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय (सीबीएसई, एमपीबीएसई आदि समस्त प्रकार के बोर्ड) के संचालन का समय प्रातः 07.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक के लिए निर्धारित किया है। मुल्याकंन का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित रहेगा। विद्यार्थियों के ग्रीष्मावकाश के प्रारंभ होने तक के लिए आदेश प्रभावशील रहेगा।
Share To:

Post A Comment: