बड़वानी~रामनवमी पर 16अप्रैल को साई पालकी यात्रा के साथ ही होगी महाआरती, प्रसादी का होगा वितरण~~
साई मन्दिर में हुआ नवीन कार्यकारिणी का गठन
अध्यक्ष ओर सचिव हुए तय~~
युवाओं ने ली पालकी यात्रा एवम झांकी निर्माण की जिम्मेदारी~~
श्री शिव मंदिर का भव्य निर्माण हुआ पूर्ण 21अप्रैल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह ,हवन एवम प्रसादी वितरण~~
श्री शिव पंचायत श्री राम दरबार एवं श्री हनुमानजी महाराज की पावन मूर्तिया की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 19से 21अप्रैल को होगा~~
बड़वानी।शहर में अंजड़ नाके पर स्तिथ श्री साई शनैश्वर सेवा समिति की रामनवमी पर्व आयोजन सम्बन्धी बैठक शनिवार रात्रि मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 16 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 4 बजे गायत्री माता मंदिर से पालकी यात्रा प्रारंभ होगी।जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए साई शनैश्वर मन्दिर परिसर में पहुँचेगी।इस पालकी यात्रा में भगवान साई की पालकी सजाई जावेगी। भगवान राम सीता जी लक्ष्मण जी हनुमान जी ,भगवान पशुपतिनाथ जी की मूर्ति की शोभा यात्रा के साथ खाटू श्यामजी की भव्य झांकी निकाली जाएगी। इंदौर के कलाकारों द्वारा साई बाबा एवम शिरडी की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जावेगी।नगर में कई स्थानों पर पालकी यात्रा का स्वागत भी किया जावेगा जिसमे प्रमुख रूप से साई हॉस्पिटल एवम साई सुपर बाजार , सचिन शर्मा वार्ड 6पार्षद, तिरुपति मित्र मंडल मधुरम गोल्ड, विघ्न हर्ता मित्र मंडल एम जी रोड , दीपेश पांडेय नवोदय मित्र मंडल , योगेश्वर साई संस्थान डिपो प्रांगण एवम अन्य व्यक्तियों के द्वारा स्वागत एवम जलपान की वयस्था भक्तों व आमजन के लिए की जावेगी। साथ ही 17 अप्रैल को राम नवमी उत्सव रहेगा। इसमे महाआरती ओर प्रसादी का वितरण होगा।साई शनैश्वर मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा भी होगी।यहां पर नव निर्मित मन्दिर है। उसके पशुपति नाथ जी ओर राम दरबार की मूर्ति ओर हनुमानजी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगी।यह कार्यक्रम 19,20,21 अप्रैल को होगा और 21 अप्रैल को महाप्रसादी का आयोजन मन्दिर परिसर में किया जायेगा।
■नवीन कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से हुआ गठन■
साई शनिश्वर सेवा समिति की रामनवमी पर्व आयोजन सम्बन्धी बैठक में नवीन कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन हुआ है।जिसमे अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,उपाध्यक्ष डा राम नरेश शुक्ला ओर संतोष भावसार, संजय पुरोहित को बनाया गया है।वही सचिव भरत रावल,सह सचिव अरविंद शर्मा ओर कोषाध्यक्ष प्रेमलाल यादव, सुरेश यादव को बनाया गया है।
■पालकी यात्रा के लिए युवा समिति का हुआ गठन■
साई शनिश्वर सेवा समिति की रामनवमी पर्व आयोजन सम्बन्धी बैठक में पालकी यात्रा के लिए भी नवीन कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन हुआ है।जिसमे अध्यक्ष दीपक जेमन को बनाया गया है।वही उपाध्यक्ष पत्रकार आदित्य शर्मा,शुभम पांडेय, मयूर उपासनी को बनाया गया है।साथ ही सचिव आर्यन हल्दीवाल(मारू) ओर सह सचिव विश्वास कुमरावत को बनाया गया है।वही इस दौरान पालकी प्रभारी संजय गुप्ता ओर मनीष पुरोहित(भयजी) ओर साथ ही मीडिया प्रभारी भी पत्रकार आदित्य शर्मा को बनाया गया है।इस दौरान उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यो का मंदिर के पुजारी पंकज शर्मा ने तिलक लगाकर स्वागत भी किया।
■बैठक में ये लोग हुए शामिल■
इस बैठक के अवसर पर श्याम गुप्ता, वासुदेव मुकाती, राजेश गुप्ता, जगदीश शर्मा, संदीप पटेल जितेंद्र जैन एम पी एस भदौरिया ,अजय खंडेलवाल,महेश जोशी, किशोर ठाकुर, आनन्द हल्दीवाल, संजू जोशी, लछु कुशवाह, मनीष पुरोहित भायजी,सहित सैकड़ो साई भक्त उपस्थित थे। अंत मे भोजन प्रशादी के साथ उपस्थित भक्तों का आभार मन्दिर समिति की ओर से राजेंद्र पिपरे ने व्यक्त किया ।
■समिति के मार्गदर्शक ये रहेंगे■
साई शनिश्वर सेवा समिति की रामनवमी पर्व आयोजन सम्बन्धी बैठक में दोनो नवीन कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन हुआ है।जिनके मार्गदर्शक सोहनलाल महेश्वरी,कैलाशचन्द्र जी शर्मा,डॉ जे-के-गुप्ता,आनंद हल्दीवाल,निक्कू चौहान,एम पी एस भदोरिया,श्याम गुप्ता,जितेन्द्र जैन ग्रुप,एस पी अग्रवाल,देवीलालयादव ओर नानेश चौधरी रहेंगे।
Post A Comment: