बड़वानी /खेतिया~घने जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में मिली लाश,पुलिस जुटी जाँच में~~




 खेतिया ,,,पुलिस थाना खेतिया क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में एक लाश होने की सूचना पुलिस को मिली, नगर निरीक्षक सुनीता मंडलोई तत्काल पुलिस टीम के साथ दुर्गम रास्तों से होकर लगभग 5 किमी पैदल चलकर जंगलों में पहुंची । जंगल में एक बहुत खराब स्थिति में लाश दिखाई दी जिसकी पहचान मृतक के परिजनों ने ग्राम में निसरपुर की रहने वाली महिला के रूप में की ।महिला के शव को जानवरों ने खाया दिखाई दे रहा था।
महिला के शव को खेतिया अस्पताल लाया गया, व डॉक्टर के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का कहना है की ,महिला पिछले 5-7 दिनों से घर से बाहर गई हुई थी वह मानसिक रूप से कमजोरथी,हमने ढूंढा, लाश मिलने की सूचना पर यहाँ आये , जिसके लाश मिली है और उसके शव को जानवरों ने खा लिया है। इस घटना को लेकर थाना प्रभारी सुनीता मंडलोई का कहना है कि सूचना पर पुलिस जंगलों के बीच पहुंची, शव की स्थिति शो की स्थिति बहुत खराब थी,शव का डॉक्टर की पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही
ग्राम निसरपुर से चिचवानी जंगल की दूरी लगभग 20-25किमी है,,।दुर्गम जंगलों में पहुंच कर अज्ञात मृतिका की लाश बरामद करने में नगर निरीक्षक सुनिता मण्डलोई, उप निरीक्षक कमल किशोर चौहान, सहायक उप निरीक्षक संजय गुजर,सहायक उप निरीक्षक आनंद तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बर्डे,महिला प्रधान आरक्षक प्रति यादव,आरक्षक हेमन्त मंडलोई आरक्षक लीलाशंकर पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही 
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: