खेतिया~भक्ति भाव से संपन्न हुआ विशाल भंडारा 10हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसादी ग्रहण*~~
खेतिया,,,,
खेतिया शहर की पूर्व पश्चिम,उत्तर तीनो ही दिशाओं में शहर के प्रवेश पर श्री बजरंगबली विराजमान है ,,,ऐसा मानना है कि इसी वजह से हमारा शहर कई बार विपरीत परिस्थितियों में डट कर खड़ा रहा है,,शहर के हर संकट का हरण किया संकटमोचन हनुमानजी ने,।
श्री हनुमान जयन्ती के अवसर पर श्री रोकडिया हनुमानजी भक्त मण्डल द्वारा विशाल भंडारा नप उद्यान खेतिया में आयोजित किया गया।
लगभग 500 वर्षो से अधिक प्राचीन श्री रोकडिया हनुमानजी मंदिर आस्था का केंद्र है जो शहर से 3 किमी दूर स्थित है,कई वर्षों से श्री रोकडिया हनुमान भक्त मण्डल द्वारा जनसहयोग से महा भंडारा आयोजित किया जा रहा है।हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजन व हवन के पश्चात नप के उद्यान में भोग लगाकर प्रारम्भ हुए महाभण्डारे में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
महाभण्डारे के चलते शहर व लगे ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ दूर दूर से श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे,विभिन्न संस्थाओं ने इस अवसर पर पेयजल की व्यवस्था की।
बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भिड़ को देखते हुए खेतिया पुलिस थाना प्रभारी सुनीता मण्डलोई ने पुलिसकर्मियों के साथ विशेष व्यवस्था की ताकी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो व शहर में यातायात भी सुगम बना रहे,लोकसभा चुनावों के चलते नगर पत्रकार संघ द्वारा अधिक से मतदान हेतु आम नागरिको से अपील के बैनर भी आकर्षण का केंद्र बने
महाभण्डारे में प्रसादी ग्रहण करने आये श्रद्धालुओं में अत्यधिक उत्साह बना रहा,,सम्पन्न हुए महाभण्डारे को लेकर श्री रोकडिया हनुमानजी भक्त मण्डल ने सभी के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया
Post A Comment: