बड़वानी~जय हनुमान ज्ञान गुण सागर... भक्तिभाव से मना हनुमान जन्मोत्सव, जगह जगह हवन-अभिषेक के साथ हुए भंडारे~~
जिलेभर में हनुमान जन्मोत्सव पर हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भंडारों में हजारों भक्तों ने ग्रहण की भोजन प्रसादी~~
बड़वानी। राम भक्त अंजनि पुत्र हनुमानजी का जन्मोत्सव मंगलवार को जिलेभर में भक्तिभाव के साथ मनाया गया। हनुमानजी के भक्ति गीतों की गूंज देर रात तक सुनाई दी। भक्तों ने बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर चोला भी चढ़ाया। हनुमानजी के जन्मोत्सव पर एक दिन पूर्व से ही हनुमान मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो गया था। शहर सहित ग्रामीण अंचल में भी हनुमान मंदिरों में हवन- अभिषेक के साथ अन्य अनुष्ठान किए गए। मंगलवार को कई स्थानों पर भंडारे भी हुए।जिनमें हजारों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। मंदिरों में सुबह से लेकर रात तक भक्तों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन-पूजन कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।जिला मुख्यालय पर भी हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही। शहर के सभी हनुमान मंदिरों में अलसुबह से भक्तों का आना-जाना लगा रहा। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रसादी भंडारे के आयोजन भी हुए, जिनमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया। हजारों श्रद्धालुओं ने शहर के सेगांव टेकड़ी स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में बाबा के दर्शन-पूजन कर प्रसादी (थूली की खिचड़ी,सब्जी और दाल चावल)का लाभ लिया। इससे एक दिन पूर्व सोमवार शाम को बाबा की पालकी यात्रा भी धूमधाम सेनिकाली गई थी। हनुमान जन्मोत्सव पर अलसुबह से मंदिरों में पूजन व दर्शन का दौर शुरू हो गया था। रात्रि तक भक्तों की भीड़ मंदिरों में लगी रही। मंगलवार को चारों ओर हनुमानजी के जन्मोत्सव पर भक्ति का उल्लास छाया रहा।
*हवन यज्ञ के साथ हुए भंडारे*
शहर के नवलपुरा स्थित हनुमान मंदिर में हवन-यज्ञ के साथ भंडारा हुआ। यहां यजमानो के द्वारा यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं बाबा बजरंगी का चार दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव भी पूर्ण हुआ। मंगलवार सुबह सबसे पहले बाबा का श्रृंगार कर पूजन-अर्चन किया गया, जिसके बाद अन्य अनुष्ठान किए गए। कन्याभोज के बाद भंडारा शुरू हुआ।
भंडारे के बाहर एवेंजर ग्रुप के द्वारा पानी का इंस्टॉल लगाया गया था। शाम तक चले आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा के समक्ष शीश नवाया और प्रसादी ग्रहण की। मंदिर के आसपास लगाया गया विशाल पांडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया। छोटे लखन सेवा समिति व मोहल्ले के भक्तों ने श्रद्धा व आस्था के साथ दिनभर सतत प्रसादी परोसने का कार्य किया।इस दौरान समिति के संरक्षक अशोक कुशवाह,अधयक सुदर्शन यादव, उपाध्यक्ष मिथुन यादव,निक्कू चौहान, सचिव हीरालाल ठेकेदार,कोषाध्यक्ष अनुराग कुशवाह,सह कोषाध्यक्ष गणेश कुशवाह सहित समस्त समिति सदस्यों का सहयोग रहा।
*यहां भी हुए आयोजन*
शहर के चूनाभट्टी स्थित श्री काशीवाले बाबा रोकड़े हनुमान मंदिर, सेगांव स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, वैष्णोदेवी मंदिर के पास स्थित हनुमान मंदिर,नानी बड़वानी स्थित हनुमान मंदिर
सहित शहर के अन्य सभी हनुमान मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन-पूजन किए। यहां भक्तों ने प्रसादी भी ग्रहण की। इससे पूर्व हवन-पूजन कर पूर्णाहुति हुई। महाआरती के बाद कन्याओं को भोज कराया गया, जिसके बाद प्रसादी भंडारा प्रारंभ हुआ। भंडारों में शहर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।
Post A Comment: