बड़वानी~शासकीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास बड़वानी में विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन~~
बड़वानी / राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी के निर्देशन व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मानवेंद्र सिंह पंवार के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास बड़वानी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष न्यायाधीश श्री रईस खान द्वारा छात्रावास के छात्रों को विधिक सहायता से अपने परिवार को किस तरह की सहायता या निशुल्क लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम से अधिवक्ता उपलब्ध कराना एवं विभिन्न प्रकार की निःशुल्क विधिक सेवाओं व समाज कल्याण हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विधिक सहायता प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। जनोपयोगी मामले जैसे विद्युत, पानी, अस्पताल सम्बन्धी वादों को आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण किए जाने के लिए स्थायी लोक अदालत के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं अवैध गतिविधियों में लिप्त होकर सांसारिक जीवन कष्टप्रद होने की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के माध्यम से निर्धन व असक्षम व्यक्तियों हेतु उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के लिए शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को बताया गया। कार्यक्रम उपस्थित मानवेंद्र पवार सचिव /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी , श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री गंगाराम बघेल अधीक्षक शासकीय महाविद्यालय छात्रावास अनुसूचित जनजाति कल्याण पैरा लीगल वालंटियर सालकराम साल्वे, शिक्षक गण और स्टाफ उपस्थित रहे थे।
Post A Comment: