खेतिया~लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए मतदान कन्द्रो का भ्रमण एवं थाना खेतिया का औचक निरीक्षण किया गया~~
खेतिया,,,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनित गेहलोत के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन मे श्री आयुष कुमार अलावा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग राजपुर व्दारा लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए थाना खेतिया क्षेत्रान्तर्गत मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र अंतराज्यीय बार्डर चेकिग नाका, भमराटा चेक पोस्ट को चेक किया ,एवं शा.क.उ.मा.वि.स्कुल खेतिया के मतदान केन्द्र क्र 32 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुराना दक्षिण भाग खेतिया 33 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन खेतिया 34 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (नया) कक्ष क्र-3 खेतिया 35 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (नया) कक्ष क्रं.-1 खेतिया 36 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया क्रं.कक्ष-2 खेतिया का भ्रमण एवं थाने पर संधारित किये जाने वाले व्हीसीएनबी, जरायम व इण्डेक्ट टु हिस्ट्रीशिटर/गुण्डा रजिस्टरों का अवलोकन किया , शासकीय कर्मचारियो के आवास गृह का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के सभी रजिस्टर में जानकारी/कार्यवाही इंद्राज करने हेतु थाना प्रभारी खेतिया श्रीमति सुनिता मण्डलोई को निर्देशित किया एवं थाने की साफ सफाई, हवालत ओर थाने के मालखाने का निरीक्षण किया थाना परिसर के साफ सफाई हेतु निर्देश दिए गए l
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: