बड़वानी~ठंडे भोजन का भोग लगाकर की शीतला माता की पूजा~~
होलिका दहन के बाद शीतला सत्तमी पर महिलाओ द्वारा पूजन अर्चन का दौर रविवार रात से सोमवार सुबह 10 बजे तक चलता रहा। दर्जी मोहल्ले स्थित अति प्राचीन शीतला माता मंदिर समिति द्वारा मंदिर में आकर्षक साजसज्जा कर खरगोन से आए निमाड़ी भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
दरअसल शहर के अतिप्राचीन शीतला माता मंदिर में रविवार रात से शीतला सत्तमी के अवसर पर मंद समिति द्वारा साज सज्जा कर शीतला माता का आकर्षक श्रृंगार किया गया। वाई रविवार रात 11 बजे बाद से ही महिलाओ द्वारा शीतला माता का पूजन अर्चन का दौर प्रारंभ हुआ जो सुबह तक चलता रहा। महिलाओ के लंबी कतार लगी रही इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
Post A Comment: