बड़वानी/सेंधवा से धार जिले के डही जा रही बस बालकुआ़ में पलटी,1 की मौत 8 से ज्यादा घायल~~
एसडीएम सहित बड़वानी विधायक पहुंचे जिला अस्पताल जहा घायलों से की चर्चा कर उनके हाल जाने~~
सोमवार जिला अस्पताल बड़वानी में बड़वानी के समीप बालकुंआ में सेंधवा से धार जिले के ड़ही जा रही बस पलट गई। बस पलटने से 8 से ज्यादा घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बड़वानी लाया गया जहां 1 महिला सारिका पति दिनेश निवासी पिस्नावल की मौत हो गई। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीम बड़वानी भूपेंद्र रावत,सीएमएचओ डॉ सुरेखा जमरे,सिविल सर्जन डॉ अनीता सिंगारे सहित डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बड़वानी विधायक भी जिला अस्पताल पहुंचे। घायल जगदीश निर्मल ने बताया उन्हे झपकी लग गई थी आख खुली तो बस दो से तीन बार पलट गई।
Post A Comment: