बड़वानी~ छोटी कसरावद नर्मदा में मिली लाश~

सूचना पर एसडीईआरएफ टीम ने लाश को निकाला नर्मदा से बाहर~~




एसडीईआरएफ कार्यालय से सोमवार दोपहर 2.30 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी के समीप छोटी कसरावद नर्मदा पुल के नीचे नर्मदा में लाश की सूचना मिलने पर
एसडीईआरएफ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शरद चन्द्र राय,प्लाटून कमांडर मुकेश मीणा के निर्देशन में टीम द्वारा नर्मदा से लाश को बहन निकाला गया जहा शव की पहचान 28 वर्षीय भमोरी निवासी पंकज डावर के रूप में हुई। शव के रेस्क्यू के दौरान एसडीईआरएफ टीम के सैनिक सुनील इसके,मनोज ठाकुर,ओमप्रकाश आगल,बबलू,उमेश मेहता,पंकज शिंदे उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: