बड़वानी/ताड़ के पेड़ पर ताड़ी उतारने चढ़ा ग्राम बडेली के 60 वर्षीय बुजुर्ग के पेड़ से गिरने पर हुई मौत,पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम~~



बड़वानी /जिला अस्पताल चौकी से रविवार सुबह 9.30 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बडेली थाना जोबट जिला अलीराजपुर से 108 एंबुलेंस से 60 वर्षीय बुजुर्ग जुवान सिंह पिता डोंगरिया को ताड़ के पेड़ पर ताड़ी उतारने के दौरान गिरने के बाद लाया गया था जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।
Share To:

Post A Comment: