बड़वानी ~बंधान के समीप घाट उतरते समय बोरवेल वाहन का ब्रेक फेल होने पर रेलिंग तोड़ 100 फीट नीचे खाई में गिरा बोरवेल वाहन~~

बोरवेल वाहन से 2 व्यक्तियो ने कूद कर बचाई अपनी जान ड्राइवर भी बचा, कोई जनहानि नहीं~~



दरअसल बड़वानी बंधान सिलावद रोड पर कई मोड़ होने से भारी वाहन परिवहन से खतरा है। सिलावद से गजानंद बोरवेल का बोरवेल वाहन बड़वानी आ रहा था बंधान के समीप घाट उतरते वाहन का ब्रेक फेल होने पर बोरवेल में बैठे ड्राइवर सहित 3 लोगो में से दो ने कूद कर बचाई अपनी जान । ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते वाहन को काबू में करने की कोशिश कर वाहन के साथ खाई में गिरा लेकिन उसे मामूली चोट आने पर जिला अस्पताल में बोरवेल संचालक ने करवाया उपचार। बड़ी दुर्घटना टली कोई जनहानि नहीं। बोरवेल संचालक विकास सोलंकी ने बताया क्रेन से बोरवेल वाहन निकाला जाएगा। वाहन तो फिर ठीक हो जायेगा ईश्वर की कृपा है कोई जनहानि नहीं हुई।


Share To:

Post A Comment: