सरदारपुर/होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित, तहसील से सैकड़ो पत्रकार हुए शामिल~
सरदारपुर :- सरदारपुर तहसील प्रेस क्लब के तत्वाधान में सरदारपुर नगर के छावनेश्वर महादेव मंदिर के हाल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसील प्रेस क्लब के अध्यक्ष भागीरथ चौधरी, सचिव ज्वाला प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश गेंदर क्लब के सदस्य असलम खान मनीष चौधरी एवं तहसील से पधारे सैकड़ो पत्रकार शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि गण जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू जी शास्त्री, सेवानिवृत्ति उप - पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्या शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र जैन, धार प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल तिवारी, भारतीय पत्रकार संघ प्रदेश महासचिव कमल गिरी गोस्वामी, सरदारपुर क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम एल जैन, मुख्य चिकित्सक अधिकारी शीला मुजाल्दा, चिकित्सक सचिन द्विवेदी चिकित्सक दीपक सोलंकी, सरदारपुर तहसील प्रेस क्लब के संरक्षक नंदराम नायमा उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यर्पण एवं द्वीप प्रज्वलन से की गई, तत्पश्चात अतिथि गणों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। उसके पश्चात अतिथि द्वारा क्षेत्र से आए सैकड़ो पत्रकारों को अपने-अपने उद्बोधन देकर संबोधित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उक्त होली मिलन समारोह कार्यक्रम में राजोद से वरिष्ठ पत्रकार रमेश रजक लाबरिया से वरिष्ठ पत्रकार गोकुल प्रसाद जायसवाल, शंकर पेंटर, धर्मराज दय्या, दिनेश जी मारू, महेंद्र जी मारू बरमंडल से गोपाल घोडला गोपाल रावडिया गोपाल बाबा मनीष पवार राजगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार सुनील बाफना राजगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय जैन विशेष सिंह राजपूत सत्येंद्र चौहान विक्रम सिंह चावड़ा अक्षय भंडारी लालचंद कुमावत समंदर सिंह राजपूत सुंदर सिंह जी धुलेट से विनोद सिरवी, रिंगनोद से कमल सिंह सोलंकी अनुराग डोडिया सरदारपुर से अशोक परमार, अमित परमार, शंकर लाल मारू, राहुल खराड़ी, सन्नी राजपूत बड़ोदिया से रमनलाल शर्मा, खेमेन्द्र शर्मा दसई से महेश पाटीदार, पवन पाटीदार सगवाल से महेश पाटीदार सहित आदि पत्रकार मौजूद थे उक्त कार्यक्रम के संपन्न होने पश्चात पत्रकारों द्वारा सामूहिक भोजन ग्रहण किया गया अंत में कार्यक्रम का आभार ज्वाला प्रसाद शर्मा सरदारपुर तहसील प्रेस क्लब सचिव ने माना। उक्त जानकारी सरदारपुर तहसील प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी बालू सिंह बरिया द्वारा दी गई।
Post A Comment: