बडवानी/अंजड पुलिस की जुआरियों पर बडी कार्यवाही~~

27 आरोपियो को तास पत्ते का जुआ खेलते पकड़ा~~
 
156 तास के पत्ते एवं कुल नगदी राशि 60,570/- रूपये जप्त~~




      अप क्र 192/2024 धारा 13 , ¾ जुआ एक्ट
आरोपी का नाम पताः-

1. गौरव पिता हरिओम जोशी निवासी शिक्षक कॉलोनी अंजड़ 
2. नरेन्द्र पिता कल्याणसिंह पंवार निवासी आजाद नगर अंजड
3. इकबाल पिता अब्दुल लतिफ निवासी आजाद नगर अंजड
4. शिवा पिता शंकर बागरी निवासी भिलट मोहल्ला अंजड
5. जितू उर्फ जितेन्द्र पिता शोभाराम कोली निवासी आजाद नगर अंजड   
6. अजहर पिता रफिक पठान निवासी शिवालय मोहल्ला अंजड
7. चेतन पिता लालचंद धनगर निवासी चकेरी
8. मनोज पिता सुरेस निगवाल निवासी हडकीबैडी अंजड
9. इब्राहिम पिता डिलावर मंसुरी निवासी फुटला तालाब अंजड
10. रहमान पिता डिलावर निवासी फुटला तालाब अंजड
11. जितेन्द्र पिता छगन भालसे निवासी तलाई पुरा चकेरी
12. संजय पिता मनोहर चौहान निवासी केसपुरा
13. लखन पिता मानसिंह राजपुत निवासी मोहीपुरा
14. प्रकाश पिता कमल मानकर निवासी मोहीपुरा
15. जीवन पिता अनारसिंह आजाद नगर अंजड
16. महेश पिता राजाराम मानकर निवासी मोहीपुरा
17. गोविन्द पिता शोभाराम डावर निवासी फुटला तालाब अंजड
18. संतोष पिता मगन प्रजापत निवासी फुटला तालाब
19. मिथुन पिता प्रकाश कोली निवासी शिवालय मोहल्ला अंजड
20. सतीश पिता जगदीश बडौले निवासी अंजड
21. कुन्दन पिता राधू बामनिया निवासी केशरपुरा
22. महेश पिता औंकार वर्मा निवासी मोहीपुरा
23. शेलेन्द्र पिता कमल पंवार निवासी मोहीपुरा
24. सरफराज पिता युसुफ मंसुरी निवासी अंजड
25. सलमान पिता भुरेखा निवासी अंजड
26. संतोश पिता महेश चौहान निवासी अंजड
27. करण पिता सावन कोली निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड
28. राकेश पिता हरेसिंह राजपुत निवासी मोहीपुरा     

*जप्त मश्रुका कीमतः* 156 तास के पत्ते एवं कुल नगदी राशि 60,570/- रूपये

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल पाटीदार व श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री दिनेशसिंह चौहान अनुभाग बडवानी के मार्गदर्शन में अंजड क्षेत्र में में अवैध रूप से जुआ खेलने वालो की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया पुलिस थाना अंजड़ व्दारा टीम गठित कर अवैध जुआ की धरपकड की कार्यवाही करते हुऐ थाना अंजड़ पर पुलिस द्वारा दिनाँक 04.04.24 को आरोपी राकेश पिता हरेसिंह के मकान ग्राम मोहीपुरा में दबिस देकर 27 आरोपियो को तास पत्ते का जुआ खेलते पकड़ा एवं मकान मालिक आरोपी राकेश राजपुत फरार हो गया सभी अरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 13, 3/4 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीयों के कब्जे से 156 ताश पत्ते एवं कूल नगदी 60,570 रूपये जप्त किये गये । आरोपीयांन के पुर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं जिस पर से आरोपीयान के विरूध्द अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।

पुलिस थाना अंजड़ द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपीयान के विरूध्द सतत् कार्यवाही जारी रहेगी ।

*विशेष भूमिकाः*-
1. निरीक्षक गिरवरसिंह थाना प्रभारी अंजड़ 
2. उनि राजेन्द्र सोलंकी
3. प्रआर 90 अजय यादव
4. प्रआर 511 संतोष मंडलोई
5. प्रआर 19 गणेश डावर
6. आर 650 दिलीप भावेल
7. आर 551 मगन बुन्देला
8. आर 694 धर्मेन्द्र पटेल
9. आर. 277 राहुल पाटीदार
10. आर 356 विरेन्द्र बालके
11. सै. 161 जियालाल का सराहनीय योगदान रहा हैl
Share To:

Post A Comment: