बड़वानी/भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए न्यायालय परिसर में सकोरे लगाय गए~~
बड़वानी /प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी एवं समस्त न्यायाधीश गण व अधिवक्ता गण द्वारा बड़वानी जिला न्यायालय परिसर में सकोरे लगाए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री आनंद कुमार तिवारी ने सकोरे टांग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद 20 स्थानों पर सकोरे टांगे गए। इस दौरान न्यायाधीश ने कहा कि गर्मी के कारण पक्षीयो को परेशानी हो रही है। पानी के अभाव में पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि पक्षियों को इस गर्मी में पीने के लिए पानी उपलब्ध कराएं।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पक्षी बेजुबान होते हैं। गर्मी में पानी की कमी होने पर वह भटकते हैं। कई बार उनकी मौत तक हो जाती है। इसलिए पक्षियों के लिए पीने का पानी के लिए सकोरे रखना सबसे बड़े पुण्य का काम है। पक्षियों के लिए सभी अपने-अपने घरों की छत पर सकोरे रखें, जिससे गर्मी वह पीने के पानी के लिए परेशान नहीं हों। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री रईस खान ,अपर न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव, श्री मानवेंद्र पवार (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,) अपर न्यायाधीश श्रीमति सारिका गिरी शर्मा, अपर न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीता कन्नौजे न्यायाधीश श्री विनय जैन साहब , श्रीमति पूजा विजयवर्गी जैन मैडम बड़वानी बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व अधिवक्ता ,लीगल डिफेंस के चीफ, डिप्टी , असिस्टेड,विधिक सहायता अधिकारी दिलीप सिंह मुजाल्दा, एवं समस्त जिला न्यायालय के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment: