*बड़वानी~ वेरिटास फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्रिकेट लीग का आयोजन~~
बड़वानी।वेरिटास फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड जो की चेन्नई की कंपनी है उसके द्वारा खेल प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए अपने सभी राज्यों की टीमों के बीच लेदर बाल क्रिकेट लीग का आयोजन चेन्नई, कोलकाता व हैदराबाद में किया जा रहा है, जिसके लिए वेरिटास फाइनेंस मध्यप्रदेश की टीम के सभी खिलाड़ी 1 अप्रैल 2024 सोमवार को भोपाल से हैदराबाद के लिये दुरंतो एक्सप्रेस से रवाना हुए ! 2 अप्रैल को मेच हुआ खतरनाक राइडर से वो वेरिटास फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड टीम ने जीत लिया।जिसके बाद 3 अप्रेल को विजय वाडा ओर एमपी टाइगर्स का था ।जहां बाहर की टीम ने बाजी मारी । ओर 3ओर 4 अप्रैल को 2 मैच हुआ 1 हारे ओर 1 जीते ।इस टीम में बड़वानी की के कई प्लेयर भी शामिल है।
Post A Comment: