धार~अमन ने अपने आयु वर्ग में जीता विजेता का खिताब~~

हर्षवर्धन सिंह सेमीफाइनल तक खेले~~

धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )




धार। विगत दिवस इन्दौर के बैडमिंटन क्लब में खेली गई पहली मप्र बैडमिंटन लिग चयन स्पर्धा में धार के शटलरो इशिमत अरोरा, अविका वर्मा, अवध बिल्लौरे, अमन रायकवार ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने आयु वर्गों में विजेता का खिताब जीता। उक्त जानकारी देते हुए शरदचन्द्र निगम संस्था अध्यक्ष ने बताया कि अंडर 11 बालक एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में इशिमत अरोरा ने शोभित गुप्ता (इन्दौर) को 15-8,15-7 से पराजित कर विजेता बने। अंडर 13 बालिका एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में अविका वर्मा ने वनाधी चौधरी (उज्जैन) को 15-9,15-11 से पराजित
कर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं अंडर 17 बालक एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में अवध बिल्लौरे ने नैवेद्य टोंडे (इन्दौर) को 15-13,15-
10 से पराजित किया। पुरूष युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में अमन रायकवार एवं उदय मुकाती की जोड़ी ने आदित्योम जोशी एवं अनुज काले की जोड़ी को 15-12,15-6 से पराजित कर विजेता बने। इसके अलावा स्पर्धा में अविका वर्मा एवं अवध बिल्लौरे ने अपने से ऊपर आयु वर्ग में सेमीफाइनल तक खेल कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अंडर 11 बालक एकल वर्ग में हर्षवर्धन सिंह सेमीफाइनल तक खेले। स्पर्धा में माधव भार्गव, अभिन्न गर्ग, माही पवार, आश्रय गोहिल, अक्षत निक्कम, अवयुक्त गोहिल, वरूण वर्मा, प्रियांशु बारिया, अनय यादव, जयदीप बौरासी, आनंद मोरे, निरव सोनार, दिव्यांशु डाबर, अरशान खान, वृद पांडेय आदि शटलरो ने भी स्पर्धा में भाग ले कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शटलरो उपलब्धि पर हेमेंद्रसिंह पंवार अध्यक्ष डीडीबीए, राजेश साक्य जिला खेल अधिकारी, सलीम खान सचिव डीडीबीए, भूपेंद्र जोशी सचिव लिटिल शटलर ग्रुप सहित सभी पालकगणों बधाई दी।
Share To:

Post A Comment: