मनावर~बालिकाओं ने लहराया परचम। पुरस्कार मिला दस हजार~~
मनावर सैयद रिजवान अली~~
जिला स्तरीय वित्तीय समायोजन परीक्षा जो कि आरबीआई द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें धार जिले के समस्त विकासखंड से 2, 2 छात्रों के द्वारा सहभागिता की गई थी, पूर्व में यह परीक्षा विकासखंड स्तर पर हुई थी जिसमें से चयनित छात्राओं को जिला स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होना था ।बाकानेर संकुल की बालिका कुमारी साक्षी दीपक सेन एवं उमावि से कुमारी प्रीति लाल सिंह चौहान विकासखंड खेल समन्वयक ने उमरबन विकासखंड का प्रतिनिधित्व किया एवं जिला स्तरीय परीक्षा में भी उत्तीर्ण हुई। पुरस्कार स्वरूप ₹10 हजार प्राप्त किए हैं, दोनों बालिकाएं चयनित होकर राज्य स्तरीय परीक्षा में भोपाल सम्मिलित होगी ।संकुल प्राचार्य श्रीमती प्रज्ञा बछोतिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यवंशी जी, विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश रावल, अकादमिक समन्वयक देवेंद्र सोलंकी श्याम सेन जन शिक्षक तेजालाल पंवार , किरण वास्केल, माधुरी उदासी, बसंता अलावा वंदना मुवेल बलदेव पवार, प्रकाश बोर्डिया,अजय मुवेल स्पोर्ट्स शिक्षक श्री रावत सहित सभी ने बालिकाओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी परीक्षा के लिए दिली मुबारकबाद बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
Post A Comment: