मनावर~श्री ममता गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है~~
मनावर सैयद रिजवान अली~~
मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील मुख्यालय से 1 किलोमीटर की दूरी पर एशिया की सबसे बड़ी अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री रोड पर ग्राम काली किराए में मानता गणेश मंदिर स्थित है जहां पर हिंदू धर्मावलंबी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है बच्चे बूढ़े बुजुर्ग सभी श्रद्धा के साथ आते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी लेखक कवि बसंत जख्मी ने बताया कि यहां बुधवार के दिन ज्यादा भीड़ रहती है श्रद्धालुओं की इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां पर मान मन्नत वाले उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और उनकी जब मन्नत पूरी हो जाती है तो सीधा बनाते हैं ऐसी आस्था है। इस जगह पर श्रद्धालु अपने जन्मदिन पर घर परिवार के साथ जरूर जाते हैं। पास बह रही
मान नदी और श्रावण में हरियाली देखते ही बनती है। नगर पालिका मनावर और अल्ट्राटेक सीमेंटमिलकर यहां के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगा सकते हैं।
Post A Comment: