धार~रंबल स्ट्रीप से करेंगे शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी~~

शहर में बस टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत के बाद की कवायद~~

धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )




धार। शहर में मांडू-नौगांव और जेतपुरा से प्रवेश करने वाले भारी वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित रखने की कवायद शुरु हो गई है। इसके तहत यातायात थाना प्रभार सुबेदार रोहित निक्कम ने नगरपालिका के इंजीनियरों के साथ नौगांव क्षेत्र की सड़क का मुआयना किया है। रतलाम रोड से लेकर मांडू नाके तक रंबल स्ट्रीप या सीमेंटेड स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर चर्चा हुई है। वहीं मोड और गलियों के किनारों पर यातायात संकेतक के माध्यम से वाहन चालकों को सचेत करने की प्लानिंग बनाई गई है। नागदा-गुजरी रोड के शहरी क्षेत्र में करीब 6 रंबल स्ट्रीप बनाने के लिए जगह चिह्नित की गई है। निरीक्षण के दौरान एई नपा संजय मराठा, नपा इंजीनियर राकेश बैनल मौजूद थे।
फोरलेन बना दिए, बसाए हॉकर्स
शहर से गुजरने वाले नागदा-गुजरी मार्ग सीसी फोरलेन बनाया गया है। वही आदर्श सड़क भी यातायात की दृष्टि से चौड़ी बनाई गई है। इन दोनों सड़कों से कई जिलों की बसें और अन्य भारी वाहन गुजरते है। यहां पर दुर्र्घटनाओं की सर्वाधिक संभावनाएं है।वहीं इन दोनों सड़कों के किनारे नपा की अनदेखी से हॉकर्स झोन बन गए है। एक हॉकर्स झोन रेड झोन में लालबाग के नजदीक नगरपालिका ने ही बनाया था। दूसरा हॉकर्स झोन कोरोना काल के बाद उपजे आर्थिक हालातां ने आदर्श सड़क के फुटपॉथों पर बसा दिया ह। यहां पर सुबह से शाम सामान खरीदने वालों की भीड़ रहती है। खरीदारी के लिए लोग रॉग साईड भी आते है। भविष्य में इस मार्ग पर बड़ी दुर्घटना होने की पूरी संभावनाएं है।
एक मौत के बाद अलर्ट
शहर के नौगांव क्षेत्र में बीते सप्ताह एक यात्री बस के नीचे दबने से एक स्थानीय नागरिक की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस तरह की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्लान बनाने को कहा था। निर्देशों के परिपालन में यातायात सुबेदार श्री निक्कम ने सोमवार को नपा अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि फायबर के रंबल स्ट्रीप अधिक कारगार नहीं रहते है। इनके टूटने पर सड़क पर बोल्ट रह जाते है जिसके कारण दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है। चर्चा के दौरान डामर-सीमेंट क रंबल स्ट्रीप को बेहतर माना गया।
Share To:

Post A Comment: