धार~कार्रवाई- विशेष अभियान में सालों से फरार 13 स्थाई वारंटी धराए~~

4 जुआरी सहित आबकारी एक्ट में फरार आरोपी को भी धरदबोचा~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )



धार। पुलिस लगातार अवैध धंधों पर लगाम कसने के साथ ही फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए मुहिम चला रही है।पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में बाग पुलिस के हाथ 13 स्थाई वारंटी लगे है। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जुआ खेल रहे चार जुआरियों को भी पुलिस ने दबिश देकर धरदबोचा है।
वर्षों से थे फरार
थाना प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसपी मनोज कुमार सिंह धार के निर्देशन व एएसपी देवेंद्र पाटीदार व एसडीओपी कुक्षी-मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की गई। बाग से अलग-अलग प्रकरणों में वर्ष 2010 से विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे 13 स्थाई वारंटियों को गिरपु्तार किया गया है।
यह हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार स्थाई वारंटी में अमरसिंह पिता प्रताप निवासी चिजबा, भुवान सिंह पिता पोसला निवासी उंडली, भूरला पिता रूपसिंह अजनारे निवासी महेसरा, सुरेश पिता ईडला निवासी अंजनखेड़ी, दिनेश पिता झिजिया निवासी झिरपन्या, राकेश पिता बिसन निवासी ग्राम टोल, केरमसिंह पिता केलसिंह निवासी टांडा, कुंवर सिंह पिता बेचिया निवासी नीमखेड़ा, हाकम पिता भंगू निवासी चिजबा, हाबु पिता बुटासिंह निवासी बड़केश्वर, ठाकुसिंह पिता फूलसिंह निवासी भमोरी, सुनील पिता थान सिंह निवासी बोरकुई सहित एक स्थाई वारंटी महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपियों के वारंट तामिल करवाए गए। जबकि आबकारी एक्ट में फरार आरोपी प्रकाश पिता सदनसिंह मंडलोई निवासी रिसावला को गिरफ्तार किया।
जुआरी धराए, 6 हजार बरामद
बाग पुलिस ने एक अन्य कारर्वाई में जुआं खेलते हुए जुआरियों को पकड़ा है। आरोपी कालू मेवाती निवासी इंद्रा कॉलोनी, अफरोज पिता छोटे खान निवासी मेवाती मोहल्ला, शाहरूख पिता रहीस निवासी जैन गेट, मोसीन पिता कल्लु खान निवासी मेवाती मोहल्ला बाग को गिरफ्तार किया। इन पर पुलिस ने 13 जुएं एक्ट में केस दर्ज कर 6 हजार रुपए नकदी बरामद की है।
Share To:

Post A Comment: