धार~शहर में नहीं होगा जलसंकट, अल्पवर्षा की स्थिति के लिए बेकअप प्लान भी तैयार~~
पेयजल आपूर्ति के तालाब में सीतापाट सूखा दिलावरा में पानी सिमटा, आपूर्ति को लेकर सीएमओ ने ली बैठक~~
धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )
धार।जुलाई का पहला सप्ताह बीतने आया है। मानसून ने अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ी है। खेतों में रिमझिम और कहीं-कहीं मूसलधार बारिश से बोवनी की स्थितियां बन गई है, किंतु पेयजल आपूर्ति के स्त्रोत तालाब और छोटे-बड़े ग्रामीण क्षेत्रों के पोखरों में अभी तक पानी संग्रहित नहीं हो पाया है। इन स्थितियों में नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को लेकर चिंताए शुरु हो गई है। सोमवार को नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने पीएचई और स्वास्थ्य
विभाग के कर्मियों और सफाईकर्मियों के साथ अलग-अलग बैठकें ली। इस दौरान मानसून की खेंच में भी शहर में जल संकट उत्पन्न ना होने देने को लेकर चर्चा हुई। जल शाखा प्रभारी इंजीनियर राकेश बेनल ने तालाबों की स्थितियों की जानकारी दी। सीतापाट में पानी खत्म हो गया है। दिलावरा में भी पानी सिमटते जा रहा है। इसके बावजूद 25 से 30 जुलाई तक दिलावरा व नयापुरा से पानी दिया जा सकता है। हालांकि शेड्यूल में परिवर्तन होगा। आपूर्ति में कटौत्रा किया जा सकता है, लेकिन शहर को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।
बेकअप प्लान पर भी चर्चा
अवकाश से लौटे सीएमओ श्री शुक्ला ने स्वास्थ्य एवं पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता में रखा। तालाबों और आपूर्ति शेड्यूल का फीडबैक लेने के बाद मानसून की जुलाई के बाद भी खेंच होने पर बेकअप प्लान को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान नलकूपों के अधिग्रहण को विकल्प के तौर पर रखा गया है। इसके अतिरिक्त सलकनपुर के नजदीक जामनिया तालाब से टैंकरों से पानी लाने पर विमर्श हुआ है। गत वर्ष भी इस तरह की स्थिति में जामनिया तालाब को विकल्प के रूप में रखा गया था। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के तालाब को शहर के लिए विकल्प के तौर पर रखने की चर्चा के बाद ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध जताया था। कुल मिलाकर अभी 20-25 दिन का पानी है। इस बीच अच्छी बारिश की प्रार्थना और उम्मीदें दोनों की जा रही है।
नालों की फिर से सफाई करवाएं
सीएमओ श्री शुक्ला ने नपा के सभाकक्ष में सफाई दरोगाओं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान आगामी श्रावण मास सहित अन्य पर्वों के मद्देनजर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। वहीं अच्छी बारिश होने की स्थिति में शहर में जल जमाव की स्थिति ना बने और पानी की निकासी सुचारू रहे इसके लिए एक बार फिर से बारिश के पानी के निकासी वाले नालों की सफाई करने हेतु निर्देशित किया।
Post A Comment: