धार~अवैध परिवहन-ओवरलोड 11 वाहन किए जब्त~~
धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )
धार। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी जेएस भिडेÞ के नेतत्व में खनिज टीम ने मंगलवार को विभिन्न ग्रामों से खनिज रेत एवं मुरम का अवैध परिवहन-ओवरलोड पर कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को जप्त कर पुलिस थानों की अभिरक्षा में खडेÞ किए है। इनमें पुलिस थाना मनावर में 5, धामनोद में 3, धरमपुरी, गंधवानी तथा पुलिस थाना कोतवाली में 1-1 डम्पर-ट्रैक्टर ट्राली वाहन शामिल है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि उक्त वाहनों के विरूद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण निवारण) नियम 2022 के नियमों के तहत अर्थदंड की कार्रवाई की जा रही है।
Post A Comment: