*ख़बर का असर~~
झाबुआ~आधार अपडेशन में आ रही समस्या के संबंध में जिले के सभी एसडीएम द्वारा आधार केन्द्रों का किया गया निरीक्षण~~
संजय जैन झाबुआ~~
झाबुआ । गौरतलब है कि इसी समाचार पत्र में शनिवार को यह कैसी व्यवस्थाएं..? चुनावी वर्ष और झाबुआ में प्रशासन नाम की कोई चीज है या नही...? नामक शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। जिस पर जिले में आधार अपडेशन के संबंध में आ रही समस्या को लेकर कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने एसडीएम झाबुआ, थांदला, पेटलावद जिले में आधार केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में यह पाया गया....
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद में निरीक्षण के दौरान शासकीय हाईस्कूल मठमठ में आधार मशीन 12 जून से ब्लैकलिस्ट होने के कारण वर्तमान में आधार अपडेशन का कार्य बंद था। पेटलावद तहसील में आधार से संबंधित 6 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका निराकरण किया गया ।
विकासखण्ड राणापुर के शासकीय हाईस्कूल तांडी एवं विकासखण्ड मेघनगर में ब्लॉक ऐजुकेशन ऑफिसर मेघनगर पर आधार सेन्टर में आधार अपडेशन का कार्य चल रहा था।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ में बीएसएनएल ऑफिस सीएससी केन्द्र निरीक्षण के दौरान बन्द पाया गया। यहां सर्वर नहीं चल रहा था। यहा के ऑपरेटर को ब्लैकलिस्ट किया गया । कन्या माध्यमिक विद्यालय के सामने आधार सेन्टर के निरीक्षण के दौरान चालू पाया गया। सेन्टर पर रेट लिस्ट लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान कुछ आधार सेंटर बंद पाए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सेन्टर में कार्य चल रहा है एवं यहां पर रेट लिस्ट बोर्ड लगा दिया गया है।
निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लेने पर कार्यवाही की जाएगी.....
कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए है कि जिले में जहां सेन्टर बन्द पाए गए है, वहां आवश्यक कार्यवाही की जाय तथा सभी जगह रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए। यदि कही पर भी निर्धारित रेट से ज्यादा लिए जाने की शिकायत पाई जाती है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
जिले में 70 मशीनें....
जिले में जनजातीय कार्यविभाग को आधार अपडेशन की 70 मशीने शासन स्तर से दी गई है। जिनका संचालन शासन स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार नई प्रक्रिया के तहत किया जाना है। वर्तमान में इन मशीनों का उपयोग अब शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों उपरान्त संचालित की जाएगी।
Post A Comment: