बड़वानी~ जिला पुलिस द्वारा की गई प्रभावी ''कॉम्बिंग गश्त्'' ~~
एक साथ 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी देर रात निकले सड़को पर~`
पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद सहित अति0 पुलिस अधीक्षक, सभी एस0डी0ओ0पी0 एवं जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कॉम्बिंग गश्त में रहे मौजूद~~
देर रात्रि 12.00 बजे से 03.00 बजे तक लगातार जारी रही पुलिस की कार्यवाही-*~~
आधीरात को बड़वानी पुलिस की गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक-*~~
महेज तीन घण्टे के भीतर 99 बदमाशों को किया अरेस्ट। जिसमें वर्षों से फ़रार कुल 28000 रुपये के इनामी बदमाश 14 स्थायी वारंटी एवं 85 गिरफ्तार वारंटियों की पुलिस ने की धरपकड़ l*~~
कुल 172 लिस्टेड गुण्डों व निगरानी बदमाशों को किया गया चेक।*~`
कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना बड़वानी,जुलवानिया में आधीरात जुआ खेलते 09 लोगों को किया गिरफ्तार।*~~
देर रात्रि अवैध शराब बेचने वाले बदमाशों को भी पुलिस ने जकड़ा, किये 14 अपराध पंजीबद् व 133 लीटर शराब जप्त की।*~~
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिशा निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने समस्त जिला बल को पैदल गस्त को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया था l इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में लगातार पूरे पुलिस दलबल के साथ प्रभावी पैदल गश्त की जा रही है एवं साथ ही जनसंवाद भी लगातार किया जा रहा है l
इसी तारतम्य में कल रात को बड़वानी पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री आर डी प्रजापति, समस्त एसडीओपी, समस्त पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहा जिसका मुख्य उद्देश्य कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी , लिस्टेड गुंडों व निगरानी बदमाशों की औचक चेकिंग , रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ थी जिसके अनेक सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए ।
इसमें 14 स्थाई वारंट, 85 गिरफ्तारी वारंटशुदा अपराधियों की धरपकड़ की गई l 172 गुंडे व निगरानी बदमाशों को चेक किया गया l 05 संपत्ति संबंधी अपराधी व 11 जिला बदर हुए बदमाशों को चेक किया गयाl 2230/- का जुआ पकड़ा जिसमें 09 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया l
इसी तारतम्य में कल रात को बड़वानी पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री आर डी प्रजापति, समस्त एसडीओपी, समस्त पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहा जिसका मुख्य उद्देश्य कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी , लिस्टेड गुंडों व निगरानी बदमाशों की औचक चेकिंग , रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ थी जिसके अनेक सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए ।
इसमें 14 स्थाई वारंट, 85 गिरफ्तारी वारंटशुदा अपराधियों की धरपकड़ की गई l 172 गुंडे व निगरानी बदमाशों को चेक किया गया l 05 संपत्ति संबंधी अपराधी व 11 जिला बदर हुए बदमाशों को चेक किया गयाl 2230/- का जुआ पकड़ा जिसमें 09 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया l
*आने वाले समय में लगातार बड़वानी पुलिस इस प्रकार की काम्बिंग गस्त आयोजन करती रहेगीl*
Post A Comment: