धार~कांगे्रस के कैम्प- महिलाएं भर रही है नारी सम्मान योजना के लिए आवेदन~~

बदनावर के कैम्पों में पहुंच रहे हैं गौतम, धार के कैम्पों की बुंदेला-छाबड़ा कर रहे मॉनिटरिंग~~

धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )



धार। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर जगह-जगह कैम्प लगाए जा रहे है। इन कैम्पों में महिलाओं की भीड़ भी देखी जा रही है। दरअसल परिवर्तन की स्थिति में महिलाएं कोई भी अवसर को खोना नहीं चाहती है। इसके चलते वार्डों में कैम्प लग रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी महिलाओं से फार्म भरवा रहे है। बदनावर में नारी सम्मान योजना के लगातार कार्यक्रम हो रहे है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतमक ने कैम्पों में शामिल होकर लोगों से रूबरू भी हो रहे है। धार विधानसभा क्षेत्र में शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर छाबड़ा के नेतृत्व में कैम्प लग रहे है। यहां कांग्रेस नेता कुलदीपसिंह बुंदेला भी कैंपों की मॉनिटरिंग कर रहे है। पूरे जिले में योजना के कैम्पों को लेकर जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार भी लगातार फीडबैक ले रहे है। उल्लेखनीय है कि पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या लगभग समकक्ष पहुंच गई है। यही कारण है कि दोनों दल महिला आधारित योजनाओं को प्राथमिकता दे रहे है। सबसे मुख्य बात यह है कि कांग्रेस की इस योजना में महिलाओं के लिए काई शर्त, बंधन नहीं है।
हर महीने 1500 देने का वादा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुट गई है। भाजपा की तरह महिला वोटरों पर कांग्रेस की भी नजर है। जहां प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना में 1 हजार रुपए प्रतिमाह की राशि देने की योजना लागू की है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के माध्यम से 1 हजार की बजाय 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया है। इस योजना की सफलता और क्रियान्वयन को लेकर कांग्रेस गंभीर है। यही कारण है कि इस योजना के लिए बकायदा फार्म पीसीसी से छपवाए गए है। इन्हें कैम्प लगाकर महिलाओं से भरवाए जा रहे है। फार्म का एक हिस्सा आवेदक महिला के पास रहेगा और दूसरा हिस्सा कैम्प टीम के पास रहेगा। सरकार बनती है तो इन्हीं आवेदनों के आधार पर महिलाआें को लाभ दिया जाएगा।
पम्पलेट भी बांट रहे
नारी सम्मान योजना में कई कैम्पों में कमलनाथ सरकार की चुनाव को लेकर की गई घोषणाओं के पम्पलेट भी बांटे जा रहे है। एक पंथ दो काज की तर्ज पर महिलाओं के आवेदन जमा हो रहे है वहीं पम्पलेट के माध्यम से 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ, 200 यूनिट पर बिल माफ, किसान कर्जमाफी सहित कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया गया है।
Share To:

Post A Comment: