धार~नपा में कांग्रेस पार्षदों की सुनवाई नहीं, मुख्य गेट पर जड़ा ताला~~

सीएमओ पर मनमर्जी के लगाए आरोप, सूचना पर एसडीएम पहुंचे नपा कार्यालय~~

ताला खोलने को लेकर भाजपा-कांग्रेस पार्षदों के बीच हुई कहासुनी~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 



नगरपालिका में शहर के आम नागरिकों की आम समस्या साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति और लगातार नगरपालिका सीएमओ द्वारा कांग्रेस पार्षदों के साथ अभद्र व्यवहार के विरोध में मंगलवार को नपा में नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि रईस शेख, अजय सिंह ठाकुर, बंटी डोड, लियाकत पटेल, बरसात सिसौदिया, मनीष कन्नौज सहित अन्य नगरपालिका गेट पर धरने पर बैठ गए।
भेदभाव का लगाया आरोप
कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगरपालिका में सीएमओ मनमर्जी चला रहे है। पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करते है। वार्ड की अनेकों समस्या साफ सफाई, लाइट ओर पानी की समस्या का निराकरण नहीं करते हुवे मनमानी करते है ओर न ही आम जनता की सुविधा पर ध्यान देते है। जब भी कांग्रेस पार्षद अपने वार्डों की समस्या के संबंध में उन्हें बताते है तो वह टालमटोल जवाब देते है। कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
ताला खोलने को लेकर हुई कहा-सुनी
कांग्रेस के पार्षदों ने धरने के दौरान नगरपालिका के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान कुछ भाजपा पार्षद भी कार्यालय पहुंचे। यहां ताला खोलने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों में कहासुनी भी हुई। इस दौरान सीएमओ निशिकांत शुक्ला नगरपालिका से बाहर चले गए। धरने की सूचना पर एसडीएम वीरेन्द्र कटारे नपा कार्यालय पहुंचे व गेट खुलवाया। कांग्रेस के पार्षदों को अंदर ले गए व समस्याओं को लेकर चर्चा करवाई।  
अन्य कांग्रेसी भी पहुंचे
नपा में पार्षदों द्वारा धरना देने की सूचना अन्य नेताओं को भी लग गई। इस दौरान मप्र कांग्रेसी कमेटी महासचिव कुलदीप सिंह बुंदेला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा, अमन चौहान, पवन चौहान, सुनील चौहान, मोहन डामोर, रत्नेश जांगड़े, नरेंद्र वाघेला, जीतू चौहान, रोहित कामदार अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पहुंच गए।
Share To:

Post A Comment: